एकेएस युनिवर्सिटी में एमपी टूरिज्म का मल्टीमीडिया क्विज द हार्ट आफ इन्क्रिेडिबल इंडिया-सवालों की जुगलबंदी,और दिल का सफर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1385
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के केन्द्रीय सभागार में द हार्ट आफ इन्क्रिेडिबल इंडिया-सवालों की जुगलबंदी,और दिल का सफर नाम से एमपी टूरिज्म का मल्टीमीडिया क्विज आयोजित किया गया। पर्यटन पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता में 6 टीमों का चयन फाइनल्स के लिए किया गया।म.प्र.शासन के पर्यटन विभाग द्वारा प्र्यटन को बढावा देने के उद्येश्य से किया गया यह आयोजन अभूतपूर्व साबित हुआ।प्रतियोगिता एकेएस वि.वि. के सभागार में हुई जहाॅ विद्यार्थियों ने वि.वि. मे लगी आर्ट गैलरी का भी मुजाहिरा किया और वि.वि. प्रांगण में फैली हरीतिमा के साथ विभिन्न व्लाकों में स्थित कक्षाओं और समुउन्नत लैब भी फुर्सत के पलों में देखा।प्रतियोगिता में जिले की 87 टीमों ने हिस्सा लिया। जिनमे फाइनल 6 के बीच खेला गया। विजय कान्वेंट स्कूल,शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय धवारी,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सज्जनपूर विजेता रहे जबकि सेन्ट माइकल,बोनान्जा कान्वेंट और शासकीय स्कूल करही कला उपविजेता रहे।