जीवन का आधार है, वृक्ष -सिद्वार्थ कुषवाहा-विधायक सतना
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1301
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना 5 अगस्त, संजय गांधी पर्यावरण मिशन के तहत मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देषानुसार पर्यावरण संतुलित बनाये रखने के उद्देष्य से शरगंज स्थित एकेएस विष्वविद्यालय परिसर मे विधायक सिद्धार्थ कुषवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद, एकेएस विष्वविद्यालय के चेयरमैन इंजी. अनन्त कुमार सोनी, ए.पी.एस. विष्वविद्यालय के पूर्व कार्यपरिशद सदस्य रमेश द्विवेदी की विषेश उपस्थिति फलदार, छायादार, औशधीय पेड़-पौधों का रोपण रविवार को किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजक जिला कांग्रेस कमेटी षहर के संगठन मंत्री अजय कुमार सोनी ने बताया कि एकेएस विष्वविद्यालय परिसर में जुलाई माह से अबतक 11 सौ वृक्षों का रोपण किया जा चुका है, अगस्त माह में भी 11 सौ वृक्षों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है, हमारे जीवन का आधार है वृक्ष प्राण वायु, छाया, जड़ीबूटी, खाद्य सामग्री तो देते ही है, साथ ही पर्यावरण संतुलन बनाये रखने, सूखे, अकाल, बाढ़ से भी बचाते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगाना और उसे तैयार करना अपना कर्तव्य समझना चाहिए । इस अवसर पर राजीव बैरागी, रामकुमार विष्वकर्मा, साबिर खान, तिलकराज सोनी, के.पी. दाहिया, नरेश पटनहा लल्लू, हरदेव यादव, प्रभुदयाल षर्मा, नीतू मिश्रा, माया गौतम, गुंजन चैरसिया, सुनील बड़गैया, ताजुद्दीन सौदागर, पुल्लू मिश्रा, षिवा यादव, गौरव चैरसिया, बसीम अहमद, अजय सिंह संजू, दिनेष विष्वकर्मा, संजय गौतम, धर्मेन्द कुषवाहा, राकेष खटिक, षोभित सिंह, सुनील दुबे, महेन्द्र तिवारी, अष्वनी वाहू, अखिलेष वाहू, नीरज षुक्ला, षिवम पाण्डेय, नरेन्द्र कुषवाहा, मोहन सिंह जादौन, अषोक पटेल, प्रकाष त्रिपाठी, आषीश खरे, लक्ष्मण सेन, अंकित पाण्डेय, विकास विष्वकर्मा, सुषील श्रीवास्तव, वृजकिषोर गुप्ता सहित विष्वविद्यालय परिवार एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।