एकेएस विश्वविद्यालय में करदाता ई.सहयोग अभियान संपन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2047
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। आयकर विभाग का प्रयास है कि आम करदाता को रिटर्न भरने से लेकर रिफंड मिलने तक किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए हर कार्यालय में नियमित आयकर सहायता केन्द्रों के अलावा जन प्रबोधन के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैंण् आयकर अधिकारी वार्ड no 1 सतना राकेश समदड़िया ने सोमवार को स्थानीय एकेएस विश्वविद्यालय में आयकर विभाग द्वारा ई.सहयोग अभियानश् के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध करदाता समूह को संबोधित करते हुए बतलाया कि सतना कार्यालय में श्आस्क में कोई भी नागरिक पहुँच कर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकता हैण् इस अवसर पर वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सिंघई संजय जैन द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑन.लाइन रिटर्न भरने की प्रक्रिया समझाई गयी एवं प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिएण् उन्होंने आयकर के नवीन प्रावधानों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि अब आईटीआर फार्म भरना बहुत आसान हो गया है तथा सभी नागरिकों को अपने आयकर रिटर्न नियमानुसार अवश्य भरना चाहिए। वेतनभोगी करदाताओं की समस्यों के तात्कालिक निराकरण के लिए सीए तनवीर सिंह तथा कर सलाहकार खुशबू जायसवाल के अतिरिक्त आयकर निरीक्षक आशुतोष तिवारी श्याम बिहारी राजपूतए शंभूलाल कर्ण वरिष्ठ आयकर सहायक शिवानन्द सिंह एवं शिवम् त्रिपाठी की टीम ने उपस्थित लगभग 300 प्राध्यापकोंए शिक्षकों एवं प्रबुद्ध करदाताओं से संवाद कियाण् कार्यक्रम में आयकर अधिकारी सतना वार्ड दृ 2 धर्म सिंह राजपूतए के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी प्रो वाइस चांसलर ,Dr हर्षवर्धन श्रीवास्तव ,प्रो rs त्रिपाठी ,प्रो RN त्रिपाठी ,प्रो इंजी RK श्रीवास्तव, इंजी डीन प्रो प्रधान के साथ समस्त संकाय के फैकल्टीज उपस्थित रहे।