एकेएस वि.वि. मे आयोजित हुआ स्तनपान पर कार्यक्रम छठवं दिवस हुए आयोजन में किया गया जागरुक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1934
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभगार में अनुपमा एज्यूकेशन सोसायटी द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. की ओर से वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने संबोधित करते हुए बेटी बचाओं, बेटी पढाओं पर व्याख्यान दिया। स्तनपान से बच्चे को होने वाले लाभ जैसे बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होना, माता और बच्चे का संबंध घनिष्ठ होना बताया गया ओर भ्रातियों पर भी जानकारी प्रदान की गई और माॅ को होने वाले लाभ जैसे स्तपनान कराने से गर्भासय सिकुडने लगता है, प्रसव के बाद अधिक खून बहने का खतरा कम हो जाता है इसी के साथ स्तनपान के बारे मे महत्वपूर्ण तथ्य बताए गए। माॅ क्या खाऐं जैसे अंडे, मछली, मांस, अंकूरित अनाज, हरी सब्जियाॅ, दलिया और तरल पदार्थ इत्यादि और बच्चे को अनुपूरक आहार प्रदान करने को लेकर भी जानकारी प्रदान की गई। लिंग जाॅच कराना कानूनी अपराध है के साथ एडोलसेंस कानून, परिवार परामर्स केन्द्र की भूमिका इत्यादि की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर डाॅ.शैला तिवारी, अनुपमा एज्यूकेशन सोसायटी की सचिव, डाॅ.अशोक द्विवेदी, बीएमओ सोहावल,मिसेस निशा खरे,मिसेस ममता सिंह,परामर्शदाता, अभिषेक सिंह, सुनीता पाण्डेय, सौरव सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक व प्रभारी रेनी निगम, अश्विनी बाउ, मधु गुप्ता, शिख त्रिपाठी, नीता सिंह, रानू सोनी संध्या पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में स्तनपान पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अव्वल पुरस्कार पूर्णिमा सोनी को मिला जिन्होने बताया कि बच्चों के लिए माॅ का दूध अमृत के समान है ,द्वितीय पुरस्कार भव्या सिंह को मिला इन्होने कहा कि बच्चो का सही विकास स्तनपान से ही होता है और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली अमृता जायसवाल ने कहा कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को माॅ को दूध पिलाना चाहिए जिससे बच्च्ेा में रोग प्रतिराधक क्षमता बढे। कार्यक्रम का समापन अतिथियों को मोमेंन्टो देकर किया गया। रेनी निगम, कार्यक्रम प्रभारी,एकेएस वि.वि. ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को प्रेरणादायी और अहम बताया।