कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां सतना में एकेएस विश्व विद्यालय के छात्र सीख रहे है खेती की बारीकि व तरीके
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1403
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्व विद्यालय सतना के छात्र एक सप्ताह तक ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के अंतर्गत खेती के कार्यो का पूर्ण अनुभव प्राप्त कर रहे है कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया की एक सप्ताह तक केंद्र में कृषि वैज्ञानिको के मार्गदर्शन में कृषि से सम्बन्धित हर विधा का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे वरिष्ठ वैज्ञानिक डाण्वेदप्रकाश सिंह ने बतया की कैसे कृषि तकनीकी को किसानो तक पहुचाया जाय तथा कृषि को लाभ का धंधा कैसे बनाया जाए एवं श्री अखिलेश जागरे पौध सुरक्षा वैज्ञानिक एवं रावे प्रभारी का कहना है की छात्रों को केंद्र में रोजाना कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों में व्याख्यान दिए जाते है तथा उनका प्रक्षेत्र पर छात्रो से करवाया जाता है तथा रावे के छात्रों को देखो दृ करो दृ सिखो के मूल मंत्र पर कार्य करवाते है रावे के छात्रों को दैनिक रूप से खेतो में फसल की पहचानए किस्मों की जानकारीए मृदा की जाच फसलो में लगने वाले कीट व्याधियो एवं खरपतवार की पहचान व रोकथाम की जानकारी से जुड़े कार्य किये जाते हैद्य वरिष्ठ शोध कता श्री हिमांशु सिंह ने बताया की रासानिक दवाइयों के इस्तमाल करते वक्त क्या क्या सावधानिय रखना चाहिए साथ ही दवाइयों का घोल कैसे तैयार करते है शस्य विज्ञान के वैज्ञानिक डाण्अजय चौरसिया जी ने बताया की फसल चक्रएकिस्मों को चुनाव कैसे करे तथा बुवाई की विभिन्न तकनीकी के बारे में बताया साथ ही श्री अशोक शर्मा जी ने मृदा परिक्षण के बारे में बताया साथ ही रासानिक खादों का कम उपयोग कर जैविक खादों का उपयोग करने की सलाह दी रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया का कहना है कि छात्रों को कृषि विज्ञान केंद्र प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ.साथ उन्हें नौकरी के लिए तैयार करने में सक्षम करेगा। बीते सालों में विनिर्माण ;मैनुफैक्चरिंगद्ध क्षेत्र में सरकार का प्रमुख फोकस रहा है। विनिर्माण क्षेत्र के महत्व और इससे उत्पन्न होने वाले रोजगार को देखते हुए इस प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू किया गया है।कृषि विज्ञान केंद्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण ए मशरूम उत्पादनए कुक्कुट पालन ए वर्मी कम्पोस्ट आदि तकनीकी के लिए विशिष्ट प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।