ग्राम पंचायत सोहौला में छात्रों ने निकाली पानी बचाओ पर जागरूकता रैली।
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2365
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सोहावल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोहौला में एकेएस विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के समूह संख्या 16 के छात्रों ने रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में ष्पानी बचाओष् पर जागरूकता रैली निकाली। रैली में ग्राम सोहौला के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। रैली के समापन के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बच्चों को बिस्कुट और टाफी का वितरण किया गया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्राथमिक विद्यालय में हाथ धुलाई एवं मध्यान्ह भोजन का कार्यक्रम भी संपन्न कराया। कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं प्राचार्य श्रीमती मायुरिका श्रीवास्तव की देखरेख में हुआ। उक्त कार्यक्रम को कराने में विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के डीन श्री एसण्एसण् तोमर सरए एचओडी श्री नीरज वर्मा सरए रावे इंचार्ज श्री सात्विक सहाय बिसरिया सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र पंकज कुमार मिश्राए इंद्रजीत कुमारए अभिषेक तिवारीए एजाज अहमदए दीपक मिश्राए अविनाश शर्माए मिलिंद खरातए मुकेश पाटनकरए नीलेशए हेमंत कंडलकरए दीपक नखातेए प्रदुम्न चंद्रवंशीए सुंदरम सूर्यवंशीए आकाश बिसेनए अमन उमरे उपस्थित रहे।