एकेएस वि.वि. में सरल बैंकिंग हेतु कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1338
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में इलाहाबाद बैंक द्वारा जीवन में सरल बैंकिंग का आनन्द उठायें विषय के साथ वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को बैंकिंग के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। इसी कड़ी में इलाहाबाद बैंक के एजीएम मंडलीय प्रमुख श्री बी.के. पाठक ने बैंकों की विविध योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय के साथ जैसे जैसे विभिन्न आयुवर्ग की जरूरतें बढ़ती और घटती हैं। उसी के अनुसार इलाहाबाद बैंक ने विविध योजनाएं लांच कीं जैसे आल बैंक किशोर 16 वर्ष तक के लिये, आल बैंक जेनएक्स युवाओं के लिये, एसबी सैलरी इत्यादि विविध योजनाएं हैं। जिनकी प्रकृति के बारे में उन्होंने बताया। बैंकों मे खाता खोलने, आहरण इत्यादि पर भी जानकारी उन्होंने दी। डाॅ. योगेन्द्र सिंह, चीफ मैनेजर उमरी शाखा ने कहा कि जब आप बैंकों में जाते हैं वहां की कार्यप्रणाली देखते हैं और चीजों को समझते हैं तो आपके रुख और रुझान में परिवर्तन आता है। पी.सी. वर्मा, लीड डिस्ट्रिक्ट सतना ने बैंकों की विभिन्न कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि अब जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं, इसका कारण है कि नेट बैंकिंग के साथ साथ खतरे भी आये हैं, उन्हें पहचानना है और उनसे बचना है। वि.वि. की सराहना करते हुए इलाहाबाद बैंक के सभी अतिथियों ने वि.वि की निरंतर प्रगति की कामना की। कार्यक्रम का संचालन ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर एकाउंट आॅफीसर मि. आर.के.गुप्ता और वि.वि. स्टाफ उपस्थित रहा।