एकेएस वि.वि. में नेषनल एज्यूकेषन पाॅलिसी पर दो दिवसीय वर्कषाॅप चर्चा के अहम सुझाव भेजे जाऐंगे मानव संसाधन विकास मंत्रालय,भारत सरकार
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1324
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में दो दिवसीय वर्कषाॅप का आयोजन किया गया। चर्चा का आयोजन 26 और 27 जून केा एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक की अध्यक्षता में किया गया। उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ,नई दिल्ली द्वारा गठित कमेटी प्रो.कस्तूरीरंगन समिति ने अपना सुझाव केन्द्र सरकार को सौंप दिया है जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट्स पर उपलब्ध है। वर्कषाॅप की अध्यक्षता करते हुए एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने ट्रान्सफार्मिग एज्यूकेषन-राष्ट्रीय षिक्षा आयोग के गठन ओर कार्यप्रणाली और लिबरल आर्ट एज्यूकेषन पर विस्तार से प्रकाष डाला। अपने सारगर्भित उदबोधन में उन्होने रिपोर्ट के संदर्भ में अत्यंत उपयोगी सुझाव दिए। चार्टर्ड एकांउटेंट सिंघई संजय जैन ने कहा कि जो संस्थाऐं, ट्रस्ट, समितियाॅ, निजी षिक्षण संस्थान स्थापित करती हैं उन्हें कंपनी एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत लाया जाए उन्होने विस्तार से वित्तीय संसाधनों के उपयोग और संकलन केे बारे में सारगर्भित जानकारी देते हुए कहा कि आयोग को समस्त निजी निवेषकों केा स्कूल, काॅलेज ,वि.वि. स्थापित करने की प्रक्रिया में कम्पनी एक्ट की धारा 25 मे सम्मिलित करने से अधिक निवेष भी होगा और पारदर्षिता भी रहेगी। प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने ट्रान्सफार्मिग द रेग्युलेटरी सिस्टम ( नियामक संस्था) और उसकी माॅनिटरिंग पर अहम सुझाव दिए। प्रो.जी.सी.मिश्रा ने इंन्स्टीटयूषनल रिस्ट्रक्चरिंग एण्ड कन्सोलिडेषन पर सुझाव देते हुए संसाधनों की उपलब्धता और उनके उपयुक्त उपयोग के बारे में सुझाव दिया। डाॅ.कमलेष चैरे ने रिसर्च फाउंडेषन के लिए एक व्यवस्थित योजना दर्षाई जिससे कि देष में उपयोगी एवं महत्वपूर्ण षेाध हो सकें जिससे समाज,उद्योग,स्वास्थ्य विषयों पर अंतरराष्ट्रीय रिसर्च हो सके। वर्कषाप का संचालन करते हुए ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने बताया कि वि.वि.प्रबंधन और प्रषासन द्वारा गठित समिति में षामिल वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,डाॅ हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.जी.सी.मिश्रा के मार्गदर्षन में सभी सुझावों को पुनर्परीक्षित कर मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को 30 जून 2019 तक प्रेषित किया जाएगा। वर्कषाॅप में डाॅ.जी.के.प्रधान,कैपासिटी,प्लानिंग,गवर्नेन्स,रेग्युलेषन एण्ड एक्रीडिएषन इन टेक्निकल एज्यूकेषन ने अपने सुझाव दिए। वर्कषाॅप में डाॅ.आर.एस.पाठक ने गवर्नेन्स, रेग्युलेषन एण्ड एक्रीडिएषन इन एग्रीकल्चर एज्यूकेषन,डाॅ.एस.एस.तोमर ने न्यू रिसर्च फाउंडेषन एण्ड फडिंग फाॅर रिसर्च, डाॅ.कौषिक मुखर्जी ने वोकेषनल एज्यूकेषन ,डाॅ. आर.सी.त्रिपाठी ने लीगल एज्यूकेषन, डाॅ. अखिलेष बाउ ने आईटी,एज्यूकेषन,, डाॅ.एस.पी.गुप्ता ने प्रेाफेषलन एज्यूकेषन, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने इम्प्रूविंग टीचिंग लर्निग एण्ड इवैलयुएषन प्रोसेस, डाॅ.त्रिभुवन सिंह ने एज्युकेषन आॅफ एग्रीकल्चर, बीरेन्द्र पाण्डेय ने हेल्थकेयर एज्यूकेषन पर अपने अहम सुझाव दिए।