एकेएस वि.वि. के इलेकिट्रकल विद्यार्थियों की इंडस्ट्रियल विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1455
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इलेकिट्रकल संकाय बी.टेक.इलेकिट्रकल के 14 विद्यार्थी 28 दिवसीय और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के 6 विद्यार्थी 15 दिवसीय ट्रेनिंग के लिए चयनित होकर जबलपुर गए हैं। सेन्ट्रल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट,जबलपुर में ट्रेनिग के दोरान विद्यार्थी पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम,प्लानिंग एण्ड आप्टीमाइजेशन,सीईए सेफ्टी रुल,फिल्ट्रेशन प्रोसेस आफ ट्रांसफार्मर,आइल केबल्स,टैरिफ के साथ आधुनिक विधियाॅ जैसे पीएलसी, स्काॅडा, स्मार्ट ग्रिड, एडवांस मीटरिंग टेक्नाॅलाॅजी, जीआईएस, ब्रेक डाउन मैनेजमेंट, आईटी एप्लीकेशन,एनर्जी आडिट जैसे टम्र्स विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सीखेंगें। एकेएस वि.वि. के प्राध्यापकों द्वारा सेमेस्टर में पढाए गए विषय पर चयनित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन सेन्ट्रल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट,जबलपुर के विषय विशेषज्ञ करते हुए उन्हें इंडस्ट्री ओरिएन्टेड बनाऐगें। इस बात की जानकारी विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने दी है।