एकेएस विश्वविद्यालय में सिंगिंग कार्यशाला का प्रशिक्षण जारी सीख रहेे हं प्रतिभागी सिंगिंग,सिंथेसाइजर और गिटार की बारीकियाॅ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1397
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कल्चरल डायरेक्टोरेट द्वारा 30 दिवसीय निःशुल्क म्यूजिक कार्यशाला में कुशलता से संगीत और इंस्ट्रूमेंटस की सीख प्रतिभागियों को दी जा रही है।यहाॅ प्रशिक्षणार्थियों को विविध कलाओं का ज्ञान दिया जा रहा है और प्रस्तुति अभ्यास के तहत कार्य भी कराया जा रहा है। संगीत शिक्षक प्रमोद शर्मा द्वारा ताल,लय,रिद्म और गीत-संगीत की तरन्नुम के बीच, सिंगिंग में बेसिक अलंकार, राग यमन और राग भैरवी, राग देश पर आधारित गीत-आओगे जब तुम वो साजना, अगना फूल खिलेंगें, के साथ, दरशन दो घनश्याम-नाथ, मोरी अखियाॅ प्यासी रे, सिन्थेसाइजर पर राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान, कीबोर्ड प्लेइंग सिस्टम और फिल्मी गीतों की धुनें सिखाई जा रही हैं। गिटार पर गिटार बजाने की पद्वति, गिटार के बेसिक पार्ट, बेसिक नोटेसंस और हैप्पी बर्थडे सांग प्रमुखता से सिखाए जा रहे हैं। कार्यशाला में प्रवेश ले चुके छात्र फाइनआर्ट की सिंगिंग लाइनअप कार्यशाला में संगीत की विधा मे कुशलता प्राप्त कर रहे है। इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का उद्येश्य विद्यार्थियों और प्रतिभागियों का बहुमुखी विकास है इसमें वि.वि. के साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों के प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे है।।