एकेएस विश्वविद्यालय में नृत्य कार्यशाला का तीस दिवसीय प्रशिक्षण उमेश वर्मन सिखा रहे हं गीतों पर नृत्य की बारीकियाॅ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1437
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। हर कलाकार के लिए एक प्लेटफार्म हो और विश्वास जगाने के लिए गुरु हो तो सब संभव है ऐसा ही अनुभव हुआ विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कल्चरल डायरेक्टोरेट द्वारा 30 दिवसीय निःशुल्क नृत्य कार्यशाला में जहाॅ अकुशल नृत्यकार भी कुशलता से सीख रहे है नाचना और खुशी मनाना। यहाॅ प्रशिक्षणार्थियों को विविध कलाओं का ज्ञान दिया जा रहा है और प्रस्तुति अभ्यास के तहत कार्य भी कराया जा रहा है। उमेश बर्मन द्वारा द्वारा डान्स लाइनअप, फाइनआर्ट की कार्यशाला में फार्मल डांस तकनीक, बैलेन्स एण्ड फ्लेक्सिबिलिटी,कंटेम्पोररी,हिप-हाॅप,स्ट्रीट स्टाइल,सेमी क्लासिक डांस,लीप्स एण्ड जंप्स, फाॅक डांस,फ्री स्टाइल एण्ड इंप्रोवाइज्ड डान्स,डान्स परफार्मेंस प्रमुख रुप से सिखाया जा रहा है। कार्यशाला में प्रवेश ले चुके छात्र फाइनआर्ट की डान्स लाइनअप कार्यशाला में नृत्य विधा मे पूर्णतः पारंगत हो रहे है। इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का उद्येश्य विद्यार्थियों और प्रतिभागियों का बहुमुखी विकास है अब कार्यशाला अगले पडाव पर पहुॅच रही है जिसमें 10 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है।