एकेएस वि.वि. में एक्टिंग कार्यशाला में रंगमंच की सिखाई जा रही बारीकियाॅ अभिनर्य होता है पात्र का चरित्र चित्रण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1413
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में रंगकर्मी सविता दाहिया द्वारा ड्रामा विधा केे तहत रंगमंच से लेकर नेपथ्य तक की सभी बारीकियाॅ उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान की जा रही हैं। एकेएस वि.वि. के कल्चरल डायरेक्टोरेट विभाग द्वारा निःशुल्क कार्यशाला 30 मई से प्रारंभ की गई है। इसमें विद्यार्थियों को विविध रंगमंचीय कलाओं का ज्ञान दिया जा रहा है और प्रस्तुति अभ्यास भी कराया जा रहा है। प्रकाश संयोजन,डज्ञॅयलाॅसविता दाहिया, बरिष्ठ रंगकर्मी द्वारा एक्टिंग कार्यशाला में एक्टिंग एण्ड इंप्रोवाइजेशन, व्याइस ओर स्पीच टेक्नीक्स, थिएटर गेम्स एण्ड एक्सप्रेशंस, फिजिकल मूवमेंटस, थाॅट प्रोसेस एण्ड इमैजिनेशन, बिल्डिंग ए कैरेक्टर, टाइप्स आफ एक्टिंग, मास्क्स एण्ड हेड गियर्स,कास्टयूम डिजायनिंग एण्ड कैरेक्टर मेकअप,ड्रामा परफार्मेंस प्रमुख रुप से सिखाया जाएगा। कार्यशाला में प्रवेश ले चुके छात्र एकिटंग की कार्यशाला में अभिनय विधा मे दक्षता प्राप्त कर रहे है। कार्यशाला की समयावधि में ही समस्त कलाओं पर जानकारी दी जाएगी। इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का उद्येश्य विद्यार्थियों और प्रतिभागियों का बहुमुखी विकास अब कार्यशाला अगले पडाव पर पहुॅच रही है।