एकेएस विश्वविद्यालय में देर रात तक हो रही है हिन्दी फीचर फिल्म की शूटिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1377
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
हिंदी फीचर फिल्म बास क्लाइमेक्स अभी बाकी है की शूटिंग इन दिनों एकेएस विश्वविद्यालय में चल रही है। फिल्म के लेखक और प्रोजेक्ट हेड-वीरेंद्र सिंह सजल ने बताया कि फिल्म के दूसरे शिड्यूल का काम बहुत तेजी से चल रहा है। राजदीप मूवीज़ के बैनर तले बन रही इस फिल्म में उच्च शिक्षा में करप्शन और प्रोफेसर्स की लापरवाहियों को उजागर किया गया है। फिल्म के निर्देशक मनीष वर्मा ने बताया कि फिल्म जल्द पूरी हो इसके देर रात तक शूटिंग की जा रही है। कल भी देर रात तक विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ प्रोफेसर्स और छात्रों के संवाद को फिल्माया गया। इस दृश्य में कुलपति प्रोफेसर कटियार (डॉ० नीरज सचान) के पास प्रोफेसर गुप्त (सुभाष मिश्र), सक्सेना (आनन्द गंगवार) और प्रोफेसर मोहिनी (स्नेहा सचान) सहित छात्र जय (रवि पटेल), सुमन (अंशी सिंह), मनीषा (प्रिया राजपूत), सौरभ और टीम (सत्य प्रकाश, अंशुल, पवन) एवं खन्ना (राज चक्रवर्ती) किसी बात को लेकर आते हैं। लेकिन कुलपति द्वारा छात्रों पर कोई कार्रवाई न करने पर प्रोफेसर गुप्त और सक्सेना नाराज़ हो जाते हैं। कुलपति की भूमिका निभा रहे डॉ नीरज सचान जो कि फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं ने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी फिल्म है। फिल्म के निर्माता राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह फिल्म अक्टूबर तक सिनेमा हॉल में देखने को मिलेगी। इन्होंने सतना में फिल्म उद्योग विकसित करने की भी बात कही। इस फिल्म के निर्माण में राजू सोनी का विशेष सहयोग है। फिल्म के डीओपी राहुल छोकर और मेकअप मैन आशू सन्नाटा हैं।