म.प्र.शासन के पंचायत मंत्री ने किया एकेएस वि.वि.के सीमेंट टेस्टिंग लैब का शुभारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1431
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में नवस्थापित समुन्नत सीमेंन्ट टेस्टिंग एण्ड कैलीब्रेशन रिसर्च लैबोरेट्री का उद्घाटन म.प्र. शासन के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश्वर पटेल और कार्यक्रम के अघ्यक्ष कुलाधिपति वी.पी.सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में रिबन काटकर किया गया । इस मौके पर मंत्री म.प्र. शासन कमलेश्वर पटेल ने कहा कि एकेएस वि.वि.सतना लगातार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है विभिन्न क्षेत्रों में विवि. की उपलब्धियाॅ तारीफ के काबिल है उन्होंने वि.वि. की निरंतर प्रगति की कामना के साथ सर्वोच्च शैक्षणिक मानदंड स्थापित करने की शुभकामनाऐं भी दीं। उन्होंने समस्त लैब का निरीक्षण किया और कहा कि इस लैब के उद्घाटन से विन्ध्य और आसपास के क्षेत्र में निर्माण की गुणवत्ता बढेगी वि.वि. का महानगरीय विकास माॅडल छात्र-छात्राओं के लिए एक विशिष्ट अवसर है जहाॅ से वह अपने सपने साकार कर सकते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चांसलर वी.पी.सोनी ने कहा कि पंचायत ओर ग्रामीण मंत्री को हर पंचायत में अनाज के गोदाम बनवाने की पहल करनी चाहिए और पानी के लिए स्टाॅप डैम बनवाना चाहिए जिस पर उन्होने अपनी सहमति दी। उल्लेखनीय है कि इस लैब के निर्मित हो जाने से इस अंचल मे सीमेंन्ट टेस्टिंग के समस्त कार्य जैसे सीमेंन्ट-कंक्रीट टेस्ट, सडक-भवन और अन्य निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं मजबूती आदि का परीक्षण अब वि.वि. द्वारा स्थापित लैब में कराया जाना संभव होगा। मुख्य अतथि सतना विधायक सिद्वार्थ सुखलाल कुशवाहा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर और ग्रामीण मकसूद अहमद और राजेन्द्र मिश्रा भी उपस्थित रहे। उदघाटन अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, ओसडी प्रो.आरएन त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,प्रो.जी.सी.मिश्रा,डाॅ.आर.एस.पाठक,डाॅ.पी.पी.रिछारिया,शा.स्नातकोत्तर महा.के प्राचार्य आर.बी.त्रिपाठी, एकेएस. वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी, अजय सोनी के साथ समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आभार वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने किया।