एकेएस वि.वि. की फैकल्टी प्रज्ञा ने किया पेपर प्रजेन्ट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1401
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की फैकल्टी प्रज्ञा श्रीवास्तव, डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस, एकेएस वि.वि. सतना, ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड मे आयोजित नेशनल सेमिनाॅर में अपना विषयसम्मत पेपर प्रजेन्ट किया। उनका विषय इन्टरनेट आफ थिंग्स -ए बून टू द माइनिंग इंडस्ट्री फाॅर द सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट रहा। जिस पर प्रज्ञा श्रीवास्तव ने 19 और 20 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में अपना विषय विषय विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए मंच को बताया कि इंटरनेट की वजह से माइनिंग इंडस्ट्री में कार्य तेजी से हो रहे हैं और कार्य करने में सहूलियते बढी हैं। प्रज्ञा ने बताया कि सस्टेनेबल कोल, लिग्नाइट माइनिंग सीनैरियों टेक्नाॅलोजी, इश्यूज एण्ड अपरोच एक विशिष्ट मंच साबित हुआ ।जिस पर एकेएस वि.वि. की तरफ से इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के.प्रधान ने भी पेपर प्रजेन्ट किया। फैकल्टी प्रज्ञा को विभागाध्यक्ष अखिलेश ने बधाई दी है।