एकेएस वि.वि. में फेविक्रल-हाॅबी आइडिया का समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1434
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में वर्कशाप का समापन 31 जनवरी को किया गया। स्वाति तिवारी, विशाल सुखेजा,शिल्पा तिवारी द्वारा फेविक्रिल - हाॅबी आइडिया वर्कशाप का 3 दिवसीय आयोजन किया गया। समापन मौके पर वि.वि. के चेयरमेन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डा.हर्षवर्धन ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर पेबल आर्ट, बाॅटल आर्ट ,टाई एण्ड डाई (बंधेज वर्क) में कई प्रकार के प्रयोग करके सजाए गए आइटम्स को अतिथियों ने देखा ओर उनकी तारीफ की। इंटीरियर डिजाइंिनग मे इनका काफी महत्व है। एकेएस वि.वि. के 80 विद्यार्थियों को 3 दिवसीय ट्रेनिंग प्रदान की गई। वर्कशाप के दौरान खुशबू ,नीरू, चुमन यादव, रेनू सिंह और प्रियंका भी उपस्थित रहीं।