एकेएस वि.वि. के वीसी प्रो. बनिक ने की एआईयू की बैठक में सहभागिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1445
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ की सेंट्रल जोन की बैठक में सहभागिता दर्ज कराई। भारतीय विश्वविद्यालय संघ एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज एआईयू की सेंट्रल जोन के कुलपतियों की बैठक 10 और 11 जनवरी को भोपाल के रवीन्द्रनाथ टैगोर वि.वि. में हुई। एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने बेंच मार्किंग एण्ड हायर एज्युकेशन रैकिंग, रेटिंग और रिसर्च पर अपने तथ्यात्मक विचार रखे। इसमें देश के 80 से ज्यादा कुलपतियों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। ये पहला मौका था जब इस तरह के आयोजन की जिम्मेदारी म.प्र. के किसी निजी वि.वि. को सौंपी गई है। रवीन्द्रनाथ टैगोर वि.वि. के कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का विषय बेंच मार्किंग इन हायर एज्युकेशन, रैकिंग, रेटिंग एण्ड रिसर्च रखा गया है। सेंट्रल जोन में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र और तेलंगाना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बैठक का शुभारंभ 10 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलाई तथा टैगौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ. संतोष चैबे विशिष्ट अतिथि की आसंदी से उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता भारतीय वि.वि. संघ के अध्यक्ष प्रो. संदीप संचेती ने की। संघ के सचिव फुरकान कमर इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के समन्वयक टैगोर वि.वि. के कुलपति प्रो. ए.के. ग्वाल बनाये गये थे। डाॅ. सिंह ने बताया कि दो दिवसीय बैठक में 3 तकनीकी सत्रों का आयोजन हुआ, इन सत्रों में विद्वजनों ने चर्चा की और समीक्षा भी की। चर्चा और समीक्षा वि.वि. संघ की वार्षिक मीट में प्रस्तुत की जायेगी। प्रेस कांफ्रेंय में मौजूद भारतीय वि.वि. संघ के संयुक्त सचिव डाॅ. आलोक मिश्रा, युनिवर्सिटीज न्यूज की एडीटर रमा देवपाणि और वीना भल्ला ने समस्त कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि भारतीय वि.वि. संघ देश के विश्वविद्यालयों की शीर्ष संस्था है इसमें केन्द्रीय, राज्य और निजी वि.वि. शामिल हैं। संघ हर वर्ष नार्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और सेंट्रल जोन की मीट आयोजित करता है इसमें सम्बन्धित जोन की उच्च शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाती है।