एकेएस विश्वविद्यालय में मनाया गया फाउण्डर्स डे 2018 विश्वविद्यालय के कुलाधिपति का मनाया गया 80वाँ जन्मदिन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2835
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में फाउण्डर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलाधिपति की धर्मपत्नी श्रीमती केशकली सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, कुलाधिपति के अनुज बी.एल. सोनी, डाॅ. आर.एस. निगम मंचासीन रहे। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपक की लौ प्रज्जवलित की गई, माँ की अर्चना के पश्चात् सभागार में मंच के डायस से इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने वि.वि. की यात्रा और पड़ावों का विस्तार से जिक्र किया। मंच से कुलाधिपति बी.पी.सोनी ने सभागार में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह एक बड़ी यात्रा रही है जिसमें राजीव गांधी काॅलेज, राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज से होते हुए एकेएस वि.वि. तक की स्थापना अहम पड़ाव रहे हैं। उन्होंने सबसे वि.वि. के प्रमुख व्यक्तित्वों, अध्यापकों के बारे में अनकही और रोचक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अकेले चलते चलते कारवाँ बनता गया और अब जब वि.वि. के इस बड़े परिवार को देखता हूँ तो आशा और उम्मीद बढ़ जाती है कि हम सब साथ-साथ चलकर बड़े मुकाम तक पहुंचेंगे। मंजिलें अभी और भी हैं और पहुँचना भी अभी काफी दूर है। फाउण्डर्स डे 2018 कार्यक्रम में कुलाधिपति का 80वाँ जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न फैकल्टीज को सम्मानित किया गया। जिसमें स्व. डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे को मरणोपरांत उनकी विशिष्ट सेवाओ के लिए लाइफ टाइम अचीव्हमेंट अवार्ड प्रदान किया गया जिसे डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव,प्रतिकुलपति ने ग्रहण किया। टीचर आॅफ द ईयर 2018 डाॅ. पंकज श्रीवास्तव मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष, अखिलेश ए. वाऊ विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साइंस, डाॅ. अश्विनी ए. वाऊ बायोटेक, डाॅ. कौशिक मुखर्जी मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष, डाॅ. नीलेश राय फिजिक्स विभागाध्यक्ष, लेबोरेटरी फैकटीज आॅफ द इयर 2018 अवार्ड प्रदीप कुमार सिंह फार्मेसी, हेमन्त लाल रजक कम्प्यूटर साइंस, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाॅफ आॅफ द इयर 2018 अवार्ड दशरथ पाटीदार लायब्रेरी विभागाध्यक्ष, सुखनिधान कुशवाहा परीक्षा विभाग, रजनीश सोनी एकाउण्ट विभाग, सपोर्टिंग स्टाॅफ आॅफ द इयर 2018 अवार्ड छत्रपाल सोंधिया जनरल अफेयर्स, राशिद खान सिक्योरिटी विभाग, और विशेष पुरस्कार लांग सर्विस अवार्ड 2018 अजय भार्गव परीक्षा विभाग को प्रदान किया गया। फाउण्डर्स डे 2018 के मौके पर सभी ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वि.वि. में विशिष्ट वर्किंग कल्चर है जहाँ सब एक परिवार की तरह हैं। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि जो उम्मीदें आप फैकल्टीज अपने बच्चे के लिये उसके शिक्षक से करते हैं वही टीचिंग और व्यवहार आप यहाँ अध्ययनरत हर विद्यार्थी के साथ करिये जिससे हमारा वि.वि. अग्रगण्य विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शामिल हो और हम सब उत्तरोत्तर विकास करें। इस मौके पर आयुशी द्विवेदी ने जन्मदिन गीत गाया, सभी ने कोरस में उनका साथ दिया। इसके पश्चात् रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में आराध्य वाऊ ने शिव ताण्डव स्त्रोतम् जटाटवी गलज्जलः प्रस्तुत करके सभागार में उपस्थितजनों को रोमांचित किया। अनी सोनी ने घूमर की प्रस्तुति से ऐसा समाँ बांधा कि सभागार में उपस्थितिजनों के पांव थिरकने लगे। इसी लौ के बीच मुकेश के गीत ‘चंदन सा बदन’ ने सभी को प्रभावित किया। सक्षम द्विवेदी ने ‘लहरों से डरकर नैया पार नहीं होती’ प्रस्तुत किया। परी और मीठी ने खूबसूरत नृत्य ‘तू भी बढ़िया मैं भी बढ़िया नृत्य पेश किया जिसमें उनकी भोली भाली अदाएं चित्ताकर्षक रहीं। डाॅ. दीपक मिश्रा ने ‘मैं अगर कहूँ’ गुनगुनाया। ‘ये तो सच है कि भगवान है’ प्रमोद शर्मा एण्ड ग्रुप ने पेश किया। शीलेन्द्र ने मैशप में खूब मस्ती की, श्वेता ने शास्त्रीय गीत, प्रज्ञा ने वाक थ्रू ब्रिक्स गेम खिलाया। एकता और वसुंधरा ने गीत गाया। अनी, परी, मीठी, चीनू, रोज ने ‘छुगाड़ा तेरा’ पर बाल सुलभ नृत्य किया। शैलेन्द्र और सुधांशु ने ‘सफर’ गीत गाया। प्रज्ञा के मागदर्शन में लिसेन टू गाइड गेम,स्ट्रिंग बलून गेम और ह्यूमन बैलेंसिंग गेम खिलाया गया। इसी बीच बहुप्रतीक्षित नृत्य चंदन सिंह ने प्रस्तुत किया। हेमन्त रजक ने ‘भरी इतनी करुणा’ भजन प्रस्तुत करके फाउण्डर्स डे को यादगार बनाया। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डीन.डाॅ.एस.एस.तोमर,डाॅ.आर.एस.पाठक,डाॅ.जी.पी.रिछारिया,डाॅ.जी.के.प्रधान,मि.जी.सी.मिश्रा,डाॅ.शेखर मिश्रा ,गणमान्य नागरिक, विशिष्ठजनों के साथ फैकल्टीज और उनका परिवार खासतौर पर उपस्थित रहा।