एकेएस वि.वि. में बाॅस-क्लाइमेंक्स अभी बाकी है की शूटिंग जारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1449
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना में पिछले दस दिनों से हिन्दी फीचर फिल्म ‘बाॅस क्लाइमेक्स अभी बाकी है’ की शूटिंग चल रही है। राजदीप मूवीज के बैनर तले बन रही यह फिल्म विश्वविद्यालय शिक्षा पर आधारित है। फिल्म के निर्माता राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य सतना में फिल्म निर्माण के लिए एक अच्छा माहौल तैयार करना है। फिल्म के लेखक और प्रोजेक्ट हेड वीरेन्द्र सिंह ‘सजल’ ने बताया कि यह एक साफ सुथरी फिल्म है जो प्रोफेसर्स के व्यवहार परिवर्तन को दिखायेगी। फिल्म के डायरेक्टर मनीष वर्मा और क्रिएटिव डायरेक्टर डाॅ. नीरज सचान हैं। फिल्म के निर्माण में राजदीप मूवीज को योगमाया फिल्म्स, आयुषी फिल्म्स एवं श्री फिल्म्स सहयोग कर रहे हैं।
राजीव गाॅधी कम्प्यूटर काॅलेज की प्रायोगिक परीक्षा 17 दिसम्बर को
सतना। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रबंधन ने बताया कि माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता वि.वि. सं संबंद्व राजीव गाॅधी कम्प्यूटर काॅलेज की पीजीडीसीए और डीसीए रेग्युलर ओर बैकलाॅग की प्रायोगिक परीक्षा 17 दिसम्बर को प्रातः दस बजे से काॅलेज में संपन्न होगी।