एकेएस वि.वि. में गूंजा लाइट-कैमरा-एक्शन ‘बाॅस..क्लाइमेक्स अभी बाकी है‘का मुहूर्त क्लैप एकेएस वि.वि. में
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1423
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में एज्यूकेशन सिस्टम पर आधारित रोचक फिल्म ‘बाॅस क्लाइमेक्स अभी बाकी है’ हिन्दी फीचर फिल्म का मुहूर्त क्लैप एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव,डाॅआर.एस.त्रिपाठी,अमित सोनी की उपस्थिति में धूमधाम से किया गया। राजदीप मूवीज के बैनर तले बन रही फिल्म की शूटिंग एकेएस वि.वि. के विशाल प्रांगण में प्रारम्भ हुई। फिल्म के लेखक और प्रोजेक्ट हेड बीरेन्द्र सिंह सजल, निर्देशक मनीष वर्मा, क्रियेटिव डायरेक्टर डाॅ. नीरज सचान, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर डाॅ. आयुशी गुप्ता, फिल्म के निर्माता राजेन्द्र सिंह पटेल हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में रवि पटेल, अन्शी सिंह, स्नेह सचान और हुसैन सिद्दीकी हैं। फिल्म के निर्माण में योगमाया फिल्म्स, आयुशी फिल्म्स और श्री मस्कोबा फिल्म्स सहयोग कर रहे हैं। फिल्म के कलाकारों ने एकेएस वि.वि. के कैम्पस को अत्यंत खूबसूरत बताया और कहा कि जिस तरह से वि.वि. परिसर में प्रवेश करते ही सुन्दर हरियाली के साथ निर्माण की अत्यंत आकर्षक वस्तुस्थिति है वह रोचक है और ध्यान आकर्षित करती है। फिल्म की शूटिंग ई ब्लाक के सामने स्थित खूबसूरत, मनोरम, चित्ताकर्षक प्रांगण के साथ समूचे वि.वि. में दृष्यों की माॅग के अनुसार होगी। फिल्म की शूटिंग को वि.वि. के छात्र छात्राओं ने भी देखा और फिल्म बनाने की सामान्य वस्तुस्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।