एकेएस वि.वि. के सीएस विभाग में लाइनक्स सर्वर एडमिनिस्ट्रेशन पर एक माह की वर्कशाप का समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1463
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सीएस विभाग और रेड हैड एकेएमी के संयुक्त आयोजन में लाइनक्स सर्वर एडमिनिस्ट्रेशन पर एक महीने की वर्कशाप का समापन सोमवार को एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अमेरिका से सर्टिफाइड होने बाली यह ट्रेनिंग अति अहम मानी जाती है। वि.वि. में आयोजित वर्कशाप में एकेएस वि.वि. के बी.एससी. आईटी आॅनर्स, बीसीए, एमसीए, बी.टेक कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग ब्रांच के स्टूडेंटस ने भाग लिया। रेग्युलर बेसिस पर आयोजित हो रहे सेमिनार में वि.वि. के तीन फैकल्टी मेम्बर्स और 21 रेड हैट के सर्टिफिकेशन के लिए चयनित हुए इनमें अखिलेश ए.बाउ, प्रज्ञा श्रीवास्तव, हरिमोहन सर शामिल रहे। 21 विद्यार्थी भी सर्टिफाइड हुए। एकेएस वि.वि. के लाइनेक्स विषय के प्राध्यापक हरिमोहन मिश्रा वर्कशाप के कोआर्डिनेटर रहे। कार्यक्रम में चन्द्रशेखर शुक्ला, विकास नायडू बतौर ट्रेनर शामिल हुए। रौस्ट्रिक्स इन्फोटेक बैंगलुरू के सर्टिफाइड ट्रेनर्स ने बताया कि अब विद्यार्थी बतौर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर,मशीन लर्निग ओर क्लाउड कम्प्यूटिंग की विशेषज्ञता के आधार पर चयनित होकर बडी कंपनियों में कार्य भी करेगें। इसके पूर्व रेड हैट के सर्टिफिकेशन के बाद एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी इंदौर, भेापाल और जबलपुर में विभिन्न कंपनियों में काय्ररत हैं। ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव भी सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।