एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ मैथमेटिक्स में फ्रेशर्स पार्टी संगीत की धुन पर ताल की थाप के बीच रंगारंग कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1359
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ मैथमेटिक्स में बहुरंगी ‘फ्रेस्को फिएस्टा’ टाइटल के साथ फ्रेशर डे सेलीब्रेशन किया गया। कार्यक्रम में मैथ्स विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. भरतराज जायसवाल, डाॅ. सुधा अग्रवाल, एकता श्रीवास्तव, नीलकंठ नापित, ऋषिकेश चैरसिया, राधाकृष्ण शुक्ला को विद्यार्थियों ने सभागार के प्रवेश द्वार पर रोली चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में डीन बेसिक साइंस डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो. वीसी डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, इंजीनियरिंग प्रशासक इंजी. आर.के. श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डी.सी. शर्मा की गरिमामय उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अतिथियों की इजाजत के बाद रंगारंग कार्यक्रमों का सिलिसिला शुरू होता उसके पूर्व एस. रितू सिंह, कीर्ति हीरानी एवं स्नेहा सोनी एम.एससी. प्रथम वर्ष की छात्राओं ने सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात् रंगारंग कार्यक्रमों की कड़ी में विद्यार्थियों ने अपने हुनर का जमकर प्रदर्शन किया। सीनियर्स ने जूनियर्स को अपने समय मिले फ्रेशर्स पार्टी का मजमून सुनाया जिसे सुनकर जूनियर्स ने करतल ध्वनि से तालियां बजाईं। मिमिक्री के कई रंग कार्यक्रम के लिये इंद्रधनुषी छटा साबित हुए। नृत्य में इंडियन, वेस्टर्न, क्लासिकल, जैज, रैप की प्रस्तुतियों ने सभी कदमों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। विद्यार्थियों ने कविता के माध्यम से कल्पना की लकीरों को उकेरते हुए अपने दिल की बात कही। गीत में सभी का कोरस रंगारंग कार्यक्रमों का अहम पड़ाव रहा। अंत में जैसे ही ‘ढोल जजीरों का’ के साथ म्यूजिकल चेयर राउण्ड शुरू हुआ तो संगीत की धुन पर कुर्सी पाने की रस्साकसी शुरू हुई। कुर्सी पाने की हड़बड़ाहट में कई बार मैसप हुआ और ‘दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा’ कोई खड़ा रह गया तो कोई कुर्सी पा गया। सभागार के लिये यह दृश्य यादगार और अविस्मरणीय हंसी खुशी के पल रहे। कार्यक्रम जैसे ही समापन की तरफ पहुंच रहा था वैसे ही सभी नजरें सभागार में उपस्थित उन चेहरों को तलाशने लगीं जो मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर के लिये चुने गये। जैसे ही विभागाध्यक्ष डाॅ. भरतराज जायसवाल ने मि. फ्रेशर प्रमोद और मिस फ्रेशर रोशनी सोनी का नाम एनाउंस किया सभागार विस्मृत होकर उन्हें निहारने लगा। अंत में यादों की सभी कड़ियों को जोड़ने के लिये ग्रुप फोटो लिया गया जिसमें हंसते मुस्कुराते खिलखिलाते चेहरों ने सभी का मन मोह लिया।