एकेएस वि.वि. में हुआ पहल क्लब का गठन एकेएस वि.वि. में डाॅ. पियूष लता माहेश्वरी का व्याख्यान पहल क्लब के तत्वावधान में -वूमेन हेल्थ एण्ड हाईजीन पर दी जानकारियां
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1345
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय की वूमेन फैकल्टीज और छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डाॅ. पियूष लता माहेश्वरी, डाक्टर आॅफ मेडिसिन, आयुर्वेदा ने कहा कि घर में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये काफी लाभप्रद हैं जिसमें आंवला, जीरा, सौंफ, गुड़, शीशम के पत्ते और बीज, मिश्री, चावल का माड़ ऐसी आवश्यक वस्तुएं हैं जो महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये काफी जरूरी हैं। महिलाओं की कई समस्याओं की वजह अनियमित जीवनशैली और फास्टफूड का सेवन है, इनकी वजह से कई समस्यायें आती हैं। सही जानकारी और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता ऐसे कारक हैं जिससे भारतवर्ष में महिलायें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। वि.वि. में गठित पहल क्लब के अंतर्गत आयोजित हुए कार्यक्रम में उन्होंने मेन्सुरल हाईजीन और समस्यायें, व्हाइट डिस्चार्ज और युरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन जो आमतौर पर महिलाओं में बीमारियों का कारण बनता है इन पर उन्होंने पहले समस्त जानकारियां दीं तत्पश्चात् इनसे बचाव के तरीके और घर में उपयोग होने वाली वस्तुओं से कैसे स्वास्थ्य लाभ लें इन पर जानकारी दी। इसी कड़ी में वि.वि. के विभिन्न ब्लाक्स में सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन भी लगाई गई हैं जहां से निःशुल्क महिला स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अहम सेनेटरी नैपकिन प्राप्त की जा सकती है। वि.वि. के इस कार्यक्रम में फैकल्टी डाॅ. अश्विनी वाऊ, सुमन पटेल, संध्या पाण्डेय, प्रियंका गुप्ता, शीनू शुक्ला, श्वेता सिंह, सीमा द्विवेदी का अहम योगदान रहा।पहल के उद्येश्य वताते हुए प्राघ्यापकों ने बताया कि छात्राओं में स्वास्थ्य जागरुकता बढाने के लिए पहल क्लब का गठन किया गया है जिसके तहत चिकित्सा जगत की विशिष्ट योग्यता रखने वाली महिला चिकित्सकों को वि.वि. मे आमंत्रित कर स्वास्थ्य संबेधित जानकारी दी जाएगी।