एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग में अतिथि व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1351
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग में हाइडल बर्ग सीमेन्ट के क्लस्टर हेड विवेक सिंह ने वि.वि. के बी.टेक सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी और डिप्लोमा सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के विद्यार्थियों के लिये एक विशेष सत्र के दौरान व्याख्यान दिया। उन्होंने व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं से विद्यार्थियो को अवगत कराया। व्याख्यान के दौरान मि. विवेक ने विद्यार्थियों को सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी प्लांट के विभिन्न अनुभवों से परिचित कराया। जीवन में सफलता और असफलता के बिन्दुओं को उन्होंने उदाहरण के माध्यम से विद्यार्थियों से साक्षा किया। प्रेरित करने वाले अनुभवों से उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अगर आप ठान लें तो असम्भव कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुभव के साथ साथ जीवन में बहुत कुछ अपने अनुकूल होने लगता है। आपको हमेशा ‘‘येश वी कैन’’ खुद से ही कहना होगा। जिससे आपको उत्प्रेरणा मिलेगी और आप जीवन में आगे बढ़ेंगे। व्याख्यान सत्र में उच्च पदाधिकारियों की मीटिंग को माॅक प्लांट हेड मीटिंग के द्वारा समझाया गया। जिसमें स्टूडेन्ट्स ने विभिन्न रोल प्ले किये। कार्यक्रम के दौरान सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा, प्रो. के.एन. भट्टाचार्य, रमा शुक्ला, यज्ञनारायण शुक्ला, के.पी. तिवारी, प्रो. वी.के. सिंह, प्रो. एस.के. झा, फैकल्टी राहुल ओमर, रवि पाण्डेय, पियूष गुप्ता, आयुष गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।