एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभाग में एकदिवसीय वर्कशाप
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1437
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक माइनिंग फाइनल इयर और एम.टेक माइनिंग के विद्यार्थियों के लिये एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसका विषय ‘रिसोर्स एण्ड रिजर्व एस्टिमेशन आॅप्टिमाइजेशन एण्ड शिड्यूलिंग यूजिंग जियोवाया’ रहा। वर्कशाप में अंकित शुक्ला, बिजनेस डेव्हलपमेंट मैनेजर, ईडीएस और मोहम्मद अजमत बाशा, टेक्निकल स्पेशलिस्ट ने उपस्थित विद्यार्थियों को टेक्निकल विषय से अवगत कराया। ईडीएस के विशेषज्ञों द्वारा खदान में उपयोगी और उत्पादकता बढ़ाने में विशेष लाभकारी खनन सुरक्षा, क्वालिटी इत्यादि पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान उपस्थित रहे। वर्कशाप में प्रिज्म, बिरला, मैहर सीमेन्ट, सतना सीमेन्ट, केजेएस, जेपी बाबूपुर इत्यादि कम्पनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और उन्होंने कम्प्यूटर एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। वर्कशाप के अंत में सभी उपस्थितजनों को ईडीएस और एकेएस वि.वि. की तरफ से सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन का माइनिंग के क्षेत्र में उपयोग विषय पर यह वर्कशाप काफी जानकारीपूर्ण और रोचक रही।