एकेएस विश्वविद्यालय में शिक्षक विकास कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1508
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। शिक्षण हमेशा जड़ों से यानी हमारे परिवेश से जुड़ी हो और कब इसमें फल (परिणाम) की स्थिति आएगी यह एक सतत् होने वाली प्रक्रिया होनी चाहिये जीवन आध्यात्मिकता और वास्तविकताओं से जुडा होना चाहिए ये बातें अद्वैत लाइफ एजुकेशन फाउंडेशन के परियोजना प्रमुुख और प्रबन्धक अभिषेक अग्रवाल ने एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहीं। इसी कड़ी में एकेएस वि.वि. सतना के अध्यापकों के अध्यापन में उन्नयन के लिये अद्वैत लाइफ एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘रूट टू फ्रूट’ नामक शिक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के 65 शिक्षकों के प्रथम दल नें सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम मे अध्यापकों को रोल प्ले के माध्यम से अपना मूल्यांकन करने की सलाह दी गई। ‘रूट टू फ्रूट’ अद्वैत लाइफ एजुकेशन का कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य है कि अध्यापक पढ़ाते समय पूर्वाग्रह से दूर रहें और विद्यार्थी की प्रतिभा का सही आंकलन करें। 3 घंटे के इस कार्यक्रम में अध्यापकों को यह समझाया गया कि वह अपने सुविधा भरे वातावरण और सुर्रिक्षत महौल से बाहर निकलें और नए तरीके से अध्यापन करें। अघ्यापक की संवाद कला प्रभावी हो, उन्हें यह पता हो जाय कि कब विद्यार्थी को चुप रखने की व कब विद्यार्थी के साथ विषय में विस्तार से चर्चा करनी है। स्थितिप्रज्ञ होकर उसे अध्यापन करना है और क्रिया प्रतिक्रिया पर विशेष ध्यान देना है। अध्यापन हमेशा बोधपूर्ण होना चाहिये।‘रूट टू फ्रूट’ कार्यक्रम के दौरान अभिषेक अग्रवाल, परियोजना प्रमुुख और प्रबन्धक और समन्यवक हिबा खाॅ, और लोकेश सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि अगली कड़ी में अन्य 60 टीचर्स को भी कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा। जो नियमित रूप से हर पखवाड़े सम्पन्न होगी।