एकेएस वि.वि. के बी.ब्लाॅक के विशाल प्रांगण में मेगा टेक्निकल फेस्ट ‘सिग्मा-2018’ का भव्य शुभारंभ द्वितीय संस्करण के लिए आए प्रतिभागियों में उत्साह चरम पर दो हजार से ज्यादा प्रतिभागी कर रहे हैं मुकाबले मे सहभागिता -मिलेंगें आकर्षक पुरस्कार और नकद इनाम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1512
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान एकेएस वि.वि. सतना के बी.ब्लाॅक के विशाल प्रांगण में 3 दिवसीय मेगा टेक्निकल फेस्ट ‘सिग्मा-18’ द्वितीय संस्करण का भव्य शुभारंभ हजारों छात्रों की उपस्थिति में किया गया।ं 26 फरवरी 2018 को दिन सोमवार को वि.वि. के चेयरमैन इंजी. अनंत सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात किया गया। शुभारंभ समारोह में ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डीन इंजीनियरिंग प्रो. जी.के. प्रधान, प्रशासक इंजीनियरिंग इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जी.सी. मिश्रा, चीफ सेक्रेटरी सिग्मा-2018 डाॅ.नीलेश राॅय और समस्त विभागों के प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापकगण एवं समस्त प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज कराई ओर मौके को भव्यता प्रदान की। ‘सिग्मा-18’ मेगा टेक्निकल फेस्ट में प्रथम दिवस में आयोजित इवेन्ट मे आटोकैड, आॅक्शन किंग, सिनिएस्ट, मिनी मिलीशिया, द रिब्बल इफैक्ट, प्रोजेक्ट शटरबर्ग, लोको टायकून, जंकी बे, जर्नी आॅफ एकेएस, बैड एण्ड हाॅक हाइपोथिसिस, क्वांटाइजेशन, एसफाल्ट 8, ब्रिज डिजाइन, कलर पेपर इण्डैक्स, डस्क एण्ड डाउन, टच एण्ड रिलीज, इलैस्टिक पैरेट वार, फूड सस्पेंशन, फार्माकूल्स, ग्रैबर, पैट्री आर्ट, लोडेड ब्रश, फ्राड डिकोडेड, द अमेजिंग लेजर मेज, वेब डिजाइन, मेगा ट्राॅन, मि.बांड, आईकैंडी, केप्रिलिम्स प्रमुख रहे जिनमे प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया और अपनी स्किल और सोच का बेहतरीन नमूना पेश किया। प्रथम राउण्ड के समापन के बार फाइनल राउण्ड्स 27 फरवरी 18 को सम्पन्न होंगे तथा बचे हुए इवेंट्स जिनका कंटेस्टेंट बेसब्री से कर रहे है उनमे डांस्या, ब्रेन बी, बाॅब द बिल्डर, साइंस रिवाइवल, काउण्टर स्ट्राइक, अर्नेस्ट बोरलाॅग, माॅलीक्युलर विस्टा, डोटा-2, ट्रिपल डी, वर्ड वार, ब्लाइंड कोड प्रमुख है अन्य इवेंट्स का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 28 फरवरी 18 को अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न किया जायेगा।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
इस मेगा टेक फेस्ट के पहले दिन साकेत कुमार, चीफ कोआर्डिनेटर सिग्मा 2018, दीपेन्द्र कुमार शुक्ला, संजय कुमार, वर्षा तिवारी, विजय प्रकाश, मृणाली सिंह, विजय सिंह, विशुतोष वाजपेयी, शुभम सोनी, अमरप्रीत सलूजा, विजय विश्वकर्मा, सुनीता शर्मा, सरोजिनी सिंह, सतीष कुमार तिवारी, अमर सोनी, माधवी सिंह, मोनू त्रिपाठी, कृष्ण प्रताप तिवारी, मनीष अग्रवाल, अतुलदीप सोनी, गौरी रिछारिया, ओमकार प्रसाद त्रिपाठी, राधाकृष्ण शुक्ला, प्रज्ञा श्रीवास्तव, आशीष सोनी, डाॅ. समित कुमार, सुषमा सिंह परिहार, एकता श्रीवास्तव, वसुंधरा नामदेव, नीलाद्री शेखर राय, डाॅ. भरतराज जायसवाल, राहुल ओमार, डाॅ. सुधा अग्रवाल आदि ने व्यवस्थाओं का कार्यभार जिम्मेदारीपूर्वक सम्हाला।