एकेएस वि.वि. के क्रीडांगन में स्पंदन क्रिकेट टूर्नामेंट -2018’ महिला वर्ग की सरताज कामर्स और पुरुष वर्ग मे माइनिंग के सिर ताज
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1367
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना।एकेएस वि.वि. सतना के विशाल खेल प्रांगण में स्पंदन क्रिकेट टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2018 के दो रोचक फाइनल मुकाबले खेले गए अर्तििथयों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और टाॅस किया और फिर शुरु हुए रोचक महामुकाबले-स्पंदन क्रिकेट टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2018 के बडे मुकाबले जो नाॅक आउट आधार पर खेले गए। पहला मुकाबला टूर्नामेंट की दो मजबूत महिला वर्ग की टीमों के बीच हुआ इसमें कामर्स और फार्मेसी एक दूसरे के सामने रहीं। फार्मेसी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अपने पाॅच ओवर में 51 रन का स्कोर बनाया ओर जीतने कें लिए कामर्स के समक्ष 52 रनों का लक्ष्य रखा। अब तक प्रतिस्पर्धा मे शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही कामर्स की टीम ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीतकर विजय का परचम फहरा दिया और स्पंदन क्रिकेट टूर्नामेंट -2018’ महिला वर्ग प्रथम आयोजन की जीत की हकदार बनीं। श्रृष्टी तिवारी मैन आॅफ दमैच रहीं जबकि रश्मि तिवारी को वुमन आॅफ द टूर्नामेंट चुना गया। पुरुष वर्ग की टीम से माइनिंग विभाग नंे धाकड बल्लेबाजी करते हुए एमएससी,एग्रीकल्चर को चमचमाती ट्राफी जीतने से दूर कर दिया मैन आॅफ द मैच नीरज मिश्रा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एग्रीकल्चर से मैच छीन लिया बारह ओवर के मैच में माइनिंग ने आठ विकेट खेाकर 85 रन बनाए जबाबी पारी खेलने उतरी एमएससी,एग्रीकल्चर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ और मैच एग्रीकल्चर के होथों से निकल गया।माइनिंग ने यह मुकाबला 34 रनों से जीता। मैन आॅफ द टूर्नामेंट राॅकी पाॅल रहे जिन्होने उम्दा 87 रन ठोके और विपक्षियों की बल्लेबाजी को धाराशयी करते हुए 12 विकेट भी लिए।बेस्ट फील्डर का एवार्ड शुभम धारवाल को मिला जिन्होने चीते सी फुर्ती दिखाइ्र और कई रन बचाए बेस्ट कैच की ट्राफी अमन सिंह को मिली। अंत में सभी खिलाडियों केो उच्चधिकारियों ने शुभकामनाऐं दीं। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,डाॅ.जी.के.प्रधान,इंजी.जी.सी.मिश्रा ने खिलाडियों को ट्राफी सौपी।