एकेएस वि.वि. के ‘स्पंदन-2018’ की प्रस्तुति ‘फूड फेस्ट’
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1391
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के ए ब्लाक के विशाल प्रांगण में विविध व्यंजनों से 15 स्टाॅल्स सजाए गए जिसमें विविध प्रकार की डिसेस, हजारों लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहे। फूड फेस्ट में एकेएस वि.वि. के सभी फैकल्टीज और छात्र छात्राओं के साथ उनके परिजन भी शरीक हुए। ‘स्पंदन-2018’ के ‘फूड फेस्ट’ के कोआर्डिनेटर कौशिक मुखर्जी रहे। उप कोआर्डिनेटर शीनू शुक्ला, श्वेता सिंह, प्रकाश सेन ने समस्त व्यवस्थाएं देखीं। विशेष व्यंजनों में मोमोज, चिली पनीर, वेज कोथे, मैगी भेल, किमामी सिंवई और पास्ता, गाजर का हलवा के साथ अन्य व्यंजन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने रिबन काटकर किया। इसका उद्देश्य है छात्र छात्राओं में एन्टप्रेन्योरशिप की भावना विकसित करना। स्वरोजगार करना और प्रेरित होना। 15 स्टाॅल्स में 75 स्टूडेंट्स ने अपने हाथों की लज्जत का कमाल दिखाया। स्पंदन-2018 के फूड फेस्ट में तकरीबन 1500 अतिथियों ने खुशबूदार, लजीज पकवानों का लुत्फ उठाया और व्यंजनों की तारीफ की।