एकेएस वि.वि. के टेक्निकल फेस्ट सिग्मा-2018 का समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1457
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मेगा टेक्निकल फेस्ट सिग्मा-2018 का भव्य समापन किया गया। सिग्मा का अर्थ है ब्रह्मांड में प्रत्येक वस्तु गति अवस्था में रहे, युनिटी के साथ हर एक विद्यार्थी ने सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की। सम टुगेदर और कम टुगेदर के साथ सिग्मा-2018 विशाल आयोजन साबित हुआ जिसने विंध्य क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिये एक विशाल मंच प्रदान किया और अपने पीछे 2019 के शानदार आयोजन की तस्वीर भी खींच गया।
इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
विजेताओं में ट्रिपल डी इवेंट में पियूष दास पटनायक, आदित्य कुशवाहा को प्रथम पुरस्कार, अभिषेक तिवारी, अभय कुमार को द्वितीय और रानी गौतम, अनिल साहू को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। साइंस रिवाइवल में प्रथम - आकाष गुप्ता, निवेदिता गुप्ता और अजमद अली, अभिषेक सिंह रावत, द्वितीय - अनूप कुमार, विकास कश्यप, उदयपाल प्रजापति, तृतीय - तुषार दाहिया, हर्ष त्रिपाठी, बाॅब द बिल्डर में प्रथम - विपिन चतुर्वेदी, द्वितीय - वीरेन्द्र कुमार वैश्य, थैटेरियो में विजयी रवि तिवारी, अतुल द्विवेदी, सत्यम सेन, अराधना मौर्य, सत्यम गर्ग, फ्राड डिकोडेड में प्रथम - कीर्ति जैन, द्वितीय - दिव्या तिवारी, इलैक्टिक पैलेट वार में विजेता बोलबम गर्ग, वर्ड वार में विजेता नियायत गुप्ता, पेट्री आर्ड में विजेता प्रियंका कुशवाहा, जंकी बे में विजेता टीम नितीष कुमार सिंह, प्रशांत शर्मा, आदर्श गुप्ता, ऋषभ श्रीवास्तव, अंकित सिंह कुशवाहा, सुनील भारती, लोको टायकून में विजेता अमन कुमार यादव, मेगा ट्राल में विजेता टीम रोहन जैपसी, प्रांजनि शुक्ला, शिवम चैरसिया, कीर्ति पाण्डेय, हर्ष मिश्रा, गगन मिश्रा, आॅटोकैड में विजेता टीम अंकित कुमार तिवारी, आशुतोष शुक्ला, डोटा-टू में विजेता टीम आकर्षित द्विवेदी, अभिषेक वर्मा, प्रकाश चतुर्वेदी, अमरेश पटेन, अक्षय जैन, ब्रेन बी में प्रथम अनूप कुमार, द्वितीय हर्ष त्रिपाठी, तृतीय दिव्या, कलर पेपर इण्डैक्स में विजेता अंजर्लि, मिनरो डिस्क्रिपशन में विजेता सतेन्द्र सिंगरौल, माॅलीक्यूलर विस्टा में विजेता टीम निवेदिता गुप्ता, तान्या गौतम, रिप्पल इफैक्ट में विजेता टीम प्रकाश चतुर्वेदी, अक्षय जैन, अभिषेक वर्मा, साक्षी सिंह सोमवंशी, संजना चैरसिया, अमरेश पटेल, शार्क टैंक में विजेता आकांक्षा गौतम, मास्टर क्राफ्ट में विजेता निशा पारेख, कैसिना की विजेता टीम अभिषेक सिंह (केन्द्रीय विद्यालय-1), जैमिन गौतम (क्रिस्तुकुला), आदित्यराज बागरी (केन्द्रीय विद्यालय-1), मानस शर्मा (क्रिस्तुकुला), अनंतराय सिन्हा (केन्द्रीय विद्यालय-1), माइक्रोविजन के विजेता सिद्धार्थ द्विवेदी, क्वांटाइजेशन के विजेता शाकिब अहमद, ब्लाइंड कोड के विजेता अमित कुमार कुशवाहा, डस्क एन डाउन की विजेता टीम सचिन तिवारी, शुभम गौतम, माधवी पाण्डेय, अंजलि शुक्ला, निकिता सिंह चैहान, प्रोजेक्ट शटरबर्ग की विजेता अक्षत कुमार दुबे, मिनी मिलीशिया के विजेता कैलाश सोंधिया, एसफाल्ट-8 के विजेता पंकज सूर्यवंशी, काउंटर स्ट्राइक के विजेता अभिषेक सिंह रावत, आईकैंडी की विजेता टीम सौम्या चतुर्वेदी, बेबी अफरोज, रश्मि सिंह, ग्रेबर आर के विजेता नितिन सोनी, लेजर मेज के विजेता सोमी द्विवेदी, टच एण्ड रिलीज की विजेता कीर्ति पाण्डेय, ड्रेमेटिक आर्ट में विजेता टीम निशांत चतुर्वेदी, पियूष दास, संदीप कुमार, विपिन सिंह, आॅक्शन किंग में विजेता टीम दीपक गुप्ता, कुसुम वर्मा, वेब डिजाइन में विजेता हिमांशु ननकानी, मि. बांड के विजेता सागर सिंह परिहार, लोडेड ब्रश के विजेता जितेन्द्र मिश्रा, बैड एण्ड हाक के विजेता अतिथि सोनी, ब्रिज डिजाइन की विजेता टीम संदीप कुमार सिंह, संजय कुशवाहा, वीरेन्द्र कुमार वैश्य, संदीप अहिरवार, नो-इंडिया के विजेता राहुल शर्मा, फूड सस्पेंशन की विजेता टीम नेहा तिवारी, जतिन साहू, अर्नेस्ट बोरलाक के विजेता अरुण धाकड़, फार्माक्यूल्स के विजेता सुशील जैनग्रेला, पोस्टरमेनिया की विजेता नीलू, दिव्या तिवारी, टेक एग्जिवीटो की विजेता टीम रायल ग्रुप रही। विजयी छात्रों को लाखों रुपये का नकद पुरस्कार एवं सिग्मा-18 का मोमेन्टो प्रदान किया गया।तीसरे दिन सिग्मा-2018 में इवेन्ट टेक एग्जिवीटो, मास्टर क्राफ्ट, बुल्स एण्ड बियर, डांस्या, सिनियास्ट, द पोस्टर मेनिया, प्रोजेक्ट शटरबर्ग प्रमुख रहे।
इन्होंने प्रदान किये पुरस्कार एवं नकद राशि
सिग्मा के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.के. प्रधान, के साथ सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
सिग्मा के भव्य आयोजन मे डाॅ. नीलेश राय, चीफ सेक्रेटरी सिग्मा-2018, साकेत कुमार सेक्रेटरी, वीरेन्द्र पाण्डेय, इवेन्ट कोआर्डिनेटर, पुनीत चनपुरिया, इवेन्ट मैनेजर, फिरदौस नवाज सिद्दीकी, चीफ इवेंट कोआर्डिनेटर, तुषाद्री सिंह, चीफ इवेंट कोआर्डिनेटर, आयुष गुप्ता, चीफ इवेंट कोआर्डिनेटर,चीफ कोआर्डिनेटर नमन सोनी आदि रहे।
ये रहे इवेंट कोआर्डिनेटर्स
विवेक द्विवेदी,अर्पित गुप्ता,अंकित गुप्ता,सफल असाटी,हिमांशु ठाकुर, महिमा सिंह, आकांक्षा पाण्डेय, रिशु सिंह सोमवंशी, अमर सिंह, जितेन्द्र दाहिया, नवज्योति कुशवाहा, आशीष निगम, भानू प्रताप सिंह, पवन गौतम, पवन गर्ग, नीलेश पाण्डेय, सचिन शर्मा, करुणा सिंह परिहार, नैना, अमित कुमार कुशवाहा, सुभाशीष दास, आर्य श्रीवास्तव, अवंतिका सिंह, करणवीर सिंह, साजिया बी इत्यादि का प्रमुख योगदान रहा।