एकेएस वि.वि. में आयोजित होगा मास्टरशेफ-2018 प्रतियोगिता के लिये चयनित हुए प्रतिभागी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1447
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान एकेएस वि.वि. सतना मे स्पंदन 2018 की शुरुआत में विंध्य क्षेत्र के व्यंजनों की विविधता, प्राचीन खाद्य पदार्थ, नये भोज्य पदार्थों, स्टीम्ड, रोस्टेड, बेक्ड और अनप्रोसेस्ड भोज्य पदार्थों की प्रतियोगिता के लिये मास्टरशेफ-2018 के लिये आॅडीशन 24 फरवरी को वि.वि. के ए ब्लाक में संपन्न हुए, जिसमें मास्टरशेफ के 27 फरवरी को होने वाले महाआयोजन की रूपरेखा तय हुई। इस बारे में बताते हुए कोआर्डिनेटर इंजी. रमा शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 से ज्यादा टीमें लजीज, लज्जतभरे और खुशबूदार व्यंजनों का डेमोस्ट्रेशन करेंगे और प्रतियोगिता के ‘कुक एण्ड विन एक्साइटिंग प्राइजेज’ के विनर भी बनेंगे। मास्टरशेफ के सभी प्रतिभागी पूरे मनोयोग से तैयारियों में दिन रात एक किये हुए हैं और हर कोई विजेता बनने के उत्साह से भरा हुआ है। एक समूह में कम से कम 4 और अधिक से अधिक 6 प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं।फ्रूट सलाद,फूड रंगोली,सलाद प्रतियोगिता भी इस कार्यक्रम की गरिमा में चार चाॅद लगाऐंगी और हाथों का हुनर बयान होगा। ये सभी व्यंजन फूड टेक हेड इंजी.राजेश मिश्रा की देखरेख में बनाए जाऐंगें। अव्वल, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों के सहभागी जजेस द्वारा चुने जाऐंगें। वि.वि. प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएं दी हैं।