एकेएस वि.वि. की खेल प्रतियोगिताओं में नेशनल गेम्स का खेल कैलेण्डर प्रकाशित एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज के तत्वावधान में होने हैं राष्ट्रीय खेल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1434
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के खेल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. सतना के समस्त छात्र छात्राएं एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज के तत्वावधान में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में अपनी सहभागिता दर्ज करायेंगे। इस बारे मे विभिन्न स्पर्धाओं के खेल कैलेण्डर के अनुसार वि.वि. के विभिन्न खेलों की चयन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। बैडमिंटन पुरुष और महिला नेशनल गेम्स के लिये ट्रायल वि.वि. प्रांगण सी ब्लाक में रविवार को प्रातः 9 बजे से रखा गया है। क्रास कंट्री रेस पुरुष वर्ग 12.30 किमी. 45 मिनट में और महिला वर्ग 6 किमी. 30 मिनट में 16 सितम्बर को रविवार प्रातः 6 बजे से, बास्केटबाल पुरुष वर्ग वि.वि. के बास्केटबाल कोर्ट में गुरुवार दोपहर 2 बजे से और वालीबाल पुरुष वर्ग वि.वि. बास्केट खेल मैदान 22 सितम्बर 2018, शनिवार को दोपहर 2 बजे से वि.वि. के समस्त संकायों के लिये आयोजित किये जायेंगे। विद्यार्थियों को गेम का ट्रायल देने हेतु वि.वि. के क्रीड़ाधिकारी से सम्पर्क करना होगा और ट्रायल देने के लिये गणवेश में आना आवश्यक है। इसी तरह लोवर, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज भी विभिन्न खेल विधाओं के लिये आवश्यक हैं। वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों से नेशनल खेलों में सहभागिता के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वि.वि. के एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज में शामिल होने से वि.वि. के विद्यार्थियों को सीधे नेशनल गेम्स में सहभागिता का मौका मिल रहा है। विद्यार्थियों को पूरे जोशोखरोश से भाग लेते हुए प्रतिस्पर्धाओं के लिये अपने आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत तैयारी करने की जरूरत है क्योंकि राष्ट्रीय खेलों में प्रतियोगिता चरम पर होती है और यहां से हमें अनेक रोजगारपरक मौके भी मिलते हैं।