एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के विद्यार्थी का जर्मन कम्पनी लोसे में चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1593
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। इरादे अटल हों और नजरें लक्ष्य पर हों तो हर मंजिल आपके कदमों में होगी, कुछ ऐसा ही हुआ एकेएस वि.वि. के होनहार विद्यार्थी शनि रैकवार के साथ जिन्हें वि.वि. के चेयरमैन का मार्गदर्शन मिला और सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग के एक्सिलेंट कार्य का। फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग के बी.टेक के विद्यार्थी शनि रैकवार का चयन 1906 में स्थापित जर्मनी की लब्ध प्रतिष्ठित कम्पनी लोसे इंडिया में हुआ है। उल्लेखनीय है कि लोसे विश्व में इंजीनियरिंग के क्षेत्र की सर्वाधिक बड़ी कम्पनी है, यह डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और सेवा प्रदाता कम्पनी के रूप में कार्य करती है। कम्पनी का इंडोनेशिया, ब्राजील, चाइना, भारतवर्ष, रसिया, साउथ अफ्रीका, नाइजीरिया, स्पेन, यूनाइटेड अरब अमीरात के साथ यूनाइटेट किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स जैसे 30 देशों में कार्य सम्पादित होता है। एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी शनि रैकवार का चयन 4 लाख 60 हजार रूपये पर एनम पर नोएडा के लिए किया गया है। वि.वि. के विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौरतलब है कि विद्यार्थी की मां शिवकुमारी रैकवार घरों में काम करती हैं और पिता गणेश रैकवार सामान्य चैकीदार का काम करके परिवार का भरण पोषण का कार्य करते हैं। इस मौके पर मां शिवकुमारी को सम्मानित किया गया। मां के मजबूत इरादों की वजह से ही शनि इस मुकाम तक पहुंचा है। मंच से शनि की मां ने बताया कि वि.वि. प्रबंधन ने विषम आर्थिक स्थिति से उबारते हुए शनि में पढ़ने का जज्बा पैदा किया जिसे उसने दिन रात मेहनत करके पूर्ण किया। गौरतलब है कि नोएडा में शनि रैकवार बतौर असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर कार्य दायित्व सम्हालेगा। सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने बताया कि लोसे जर्मनी में कार्य करना हर युवा का सपना होता है। कम्पनी द्वारा शनि रैकवार को सैलरी के साथ अन्य सभी सुविधाएं भी प्रदान की जायेंगी। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग फैकल्टी के डीन डाॅ. जी.के. प्रधान की उपस्थिति उल्नेखनीय रही। सभागार में चयनित छात्र और उनकी मां को वि.वि. के चेयरमैन और कुलपति द्वारा गणेश जी प्रतिमा और भगवत गीता प्रदान की गई। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि वि.वि. में सभी संकाय में पासआउट और अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों में चयन सुनिश्चित किया जाता है और अभी तक सभी छात्रों का प्लेसमेंट तकरीबन हो चुका है।