एकेएस वि.वि. में लाइनेक्स एडमिनिस्ट्रेशन पर वर्कशाप का समापन अतिथियों ने वितरित किए सर्टिफिकेट-सफल रहा आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1511
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में चल रहे छः दिवसीय लाइनैक्स वर्कशाप का विशेषज्ञों विकास नाइडू जबलपुर और चन्द्रशेखर शर्मा बैंगलुरू, आईटी हेड सोनू कुमार सोनी, मुख्य प्रशासक बृजेन्द्र सोनी और इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान की उपस्थिति में भव्य समापन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन विषयवस्तु पर चर्चा हुई। इसमे आटोमैटिक इंस्टालेशन विद् किक स्टार्ट, गेटिंग हेल्प विद् मैन इन्फो एण्ड डाक्यूमेंटेशन, यूजिंग रेग्युलर एक्सप्रेशन्स विद् ग्रेप, क्रिएटिंग एण्ड एडिटिंग टेक्स्ट फाइल्स विद् विम,यूजर ग्रुप एडमिनिस्ट्रेशन, लाइनेक्श परमीशन, स्पेशल परमीशन, मैनेजिंग प्रायोरिटीज आॅफ लाइनेक्स प्रासेसेस, कनेक्टिंग टू नेटवर्क, डिफाइन्ड यूजर्स एण्ड ग्रुप्स, एडिंग डिस्क्स, पार्टीशन्स एण्ड फाइल सिस्टम टू लाइनेक्स सिस्टम, मैनेजिंग रिमोट डेस्कटाॅप यूजिंग एसएसएच, एससीपी, आरएसवाइएनसी, आरकाइविंग यूजिंग टार एण्ड कम्प्रेशन्स, युटिलिटीज यूजिंग ग्रिप, नेटवर्क सिक्योरिटी, एलवीएम इत्यादि पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में अखिलेश ए. वाऊ के मार्गदर्शन मे सभी फैकल्टीज के साथ लैब टेक्नीशियन वर्षा तिवारी, हेमन्त रजक और अरुणेन्द्र सोनी ने लैब में हैण्ड्स आॅन प्रैक्टिकल परफार्म करवाये।