एकेएस वि.वि. के फिजिक्स विभाग में अतिथि व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1586
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के भौतिकी विभाग में स्किल डेव्हलपमेंट पर एक बृहद व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्किल डेव्हलपमेंट आॅफ इंडिया के अंतर्गत हुए व्याख्यान में बी.एससी.(,मैथ्स,सी.एस.) बीबीए एवं एम.एससी.(फिजिक्स) में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए। फाॅस से शिक्षा प्राप्त अमित कुमार सिंह, इंटरनेशनल बिजनेस ग्रेनोबल ग्रेजुएट स्कूल आॅफ बिजनेस, फ्रांस ने कार्यक्रम पर व्याख्यान देते हुए बताया कि हमें सबसे पहले गोल सेट करना होगा, तभी हमारा विकास हो सकता है, आगे बढना है तो सोच आगे की रखनी पडेगी। उन्होने 2014 से भारत सरकार के स्किल डेव्हलपमेंट प्रोग्राम एनडीएलएम,पीएमजी,दिशा, डीडीयूजीकेवाय, पीएमकेवाय जैसे प्रोजेक्ट्स में भी उन्हांने काम किया है उन्होन इस पर विस्तार से जानकारी दी। ब्रिजेन्द्र सेमवाल ,जिन्हें, डिस्टिंग्यूस सर्विस अवार्ड, इंडियन आर्मी द्वारा प्रदान किया जा चुका है एवं उनका विप्रो, हिन्दुजा, ग्लोबल साॅल्यूशन जैसी कम्पनियों नें भी उनके कार्य को सराहा है। उन्होने भी अपना अनुभव साझा किया, इन्होंने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास, कॅरियर के प्रति जागरूकता तथा कॅरियर ओरिएंटेड कोर्सेस का चयन कैसे करना है ताकि इस समय बढ़ती हुई बेरोजगारी पर कैसे अपनी स्किल को डेव्हलप करके स्वरोजगार को बढ़ावा दें सकें व्याख्यान के दौरान प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डीन बेसिक साइंस, डाॅ. नीलेश राय, डाॅ. ओ.पी. त्रिपाठी, लवली सिंह गहरवार, डाॅ. प्रियंका केशरवानी, साकेत कुमार एवं पुनीत चनपुरिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही उन्होेेने बताया कि विज्ञान के क्षेत्र में भी विद्यार्थी इस क्षेत्र में प्रयोग होने वाले यंत्रों को बनाने का उद्योग भी स्थापित कर सकते है।