एकेएस वि.वि. में लोशे इंडिया द्वारा कैम्पस ड्राइव
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1625
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
फ्रेस इंजी.,प्रोसेस इंजीनियर्स,प्रोक्यूर इंजी.और कमीश्निंग इंजी के पदो ंके लिए होगा चयन
सतना। विन्घ्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना के विद्यार्थी नवीनतम एवं इण्डस्ट्री ओरिएण्टेड सिलेबस से दक्ष होते हैं।जिससे विभिन्न कंपनियों में उनके लिए अवसरों के अनुपम द्वार खुलते हैं इसी कडी में इंडियाज बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी में 27वीं रैंक प्राप्त एकेएस युनिवर्सिटी सतना में लोशे इंडिया ने कैम्पस का आयोजन किया। कैम्पस में बी.टेक.सीमेंन्ट और बी.टेक मैकेनिकल संकाय के विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई। लोशे इंडिया के नोयडा स्थित कंपनी से फ्रेस इंजी.,प्रोसेस इंजीनियर्स,प्रोक्यूर इंजी.और कमीश्निंग इंजी के पदो ंके लिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में आने वाले समस्त कार्यों का पीपीटी प्रजेंटेशन डायरेक्टर्स द्वारा किया गया। विद्यार्थियों का रिटेन टेस्ट लेकर उनकी जानकारी ली गई। रिटेन टेस्ट के बाद कंपनी द्वारा इंटरव्यू लिया गया जिसका परिणाम एक सप्ताह के अंदर कंपनी द्वारा घोषित किया जाएगा। एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी द्वारा कंपनी के अधिकारियों को मोमेन्टो प्रदान किया गया। विद्यार्थियों के चयन के लिए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी बालेन्द्र विश्वकर्मा, प्राची मिश्रा, मनोज सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी है।