एकेएस वि.वि. बतौर नाॅलेज पार्टनर शामिल होगा नेशनल वर्कशाप में
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1509
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान नेशनल वर्कशाप के कन्वेनर हैं और को-कन्वेनर मनीष अग्रवाल हैं। सेफ्टी मैनेजमेंट आॅफ माइनिंग मशीनरी विषय पर आयोजित नेशनल वर्कशाप 28 और 29 जुलाई को चाणक्य बीएनआर राँची में आयोजित होनी है। नेशनल वर्कशाप इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमें भारतवर्ष के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के माइनिंग विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस वर्कशाप में विभिन्न इण्डस्ट्रीज जिसमें अडानी, कोल इंडिया, एचसीएल, आदित्य बिरला, नाल्को, सेल, बाल्को, टाटा स्टील, जिंदल स्टील एण्ड पावर, डालमिया, भारत सीमेन्ट, इंडियन आॅयल, दीपटेक, पीसीआरए, आईआईटी खड़गपुर, डीजीएमएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के प्रतिनिधि सहभागिता करते हुए अपने विचार भी रखेंगे। इस कार्यक्रम में द्रौपदी मुरमू, राज्यपाल झारखंड शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर चाइना माइनिंग है जबकि नेशनल वर्कशाप आदित्य बिरला, हिंडाल्को और उत्कल एलुमिना द्वारा स्पांसर्ड है।
एकेएस वि.वि. में आयोजित होने वाला रोजगार मेला स्थगित
एकेएस वि.वि. सतना में वृहद रोजगार मेला जो विंध्य अंचल के अन्य महाविद्यालयों और संस्थानों के छात्रों के रोजगार बावत आयोजित किया जाना था उसकी तिथि 31 जुलाई व 1 अगस्त थी। उक्त वृहद रोजगार मेला अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि वृहद रोजगार मेला के आयोजन की अगली तिथि वि.वि. प्रबंधन द्वारा यथासमय दी जायेगी।