एकेएस वि.वि. मे दस दिवसीय प्रशिक्षण का सफल कैम्प अनवरत प्रशिक्षित एवं अनुशासित युवा ही देश का स्वर्णिम भविष्य-प्रो.आर.एन त्रिपाठी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1366
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में आयोजित दस दिवसीय एन.सी.सी. प्रशिक्षण कैम्प में कैडेट्स को सम्बोधन करते हुए वि.वि. के डीन बेसिक साइंस ने कहा कि शिक्षा के साथ एन.सी.सी. जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से शिक्षित युवा अनुशासित नागरिक बनता है। ऐसे संस्कारवान युवा ही देश के नवनिर्माण एवं विकास की प्रमुख शक्ति होते हैं। उन्होंने कैडेट्स से पूरे मनोयोग से अपने अपने विषयों का अध्ययन करने के साथ साथ अपने प्राचीन भारतीय मूल्यों को प्रतिदिन के आचरण में अपनाने की अपील भी की। अपने ऐसे युवाओं के कारण आज का भारत देश बहुत ही शीघ्र विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनेगा एवं पूरे विश्व का नेतृत्व भी करेगा क्योंकि किसी भी राष्ट्र का महत्वपूर्ण धन उसके जागरुक समाजसेवा भावना से परिपूर्ण नागरिक होते हैं।कार्यक्रम के अंत में शिविर अधिकारी श्री के.के. मिश्रा ने एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अत्यधिक अच्छी सुविधायें प्रदान की गयी हैं।