एकेएस वि.वि. के सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग लार्सन एण्ड टर्बो प्रा.लि.में समझा ब्रिज कांस्ट्रक्शन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1407
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी सिलेबस के अनुसार टेªनिंग प्राप्त करते है इसी कडी मे एकेएस वि.वि.,सतना के सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने तिलवारा घाट नर्मदा नदी पर बन रही ब्रिज का निर्माण यहाॅ कार्य कर रहे इंजीनियर्स श्यामल सक्सेना और बी.के. तिवारी के मार्गदर्शन में समझा। यह ट्रेनिंग 20 दिन तक चली जिसमें विद्यार्थियों ने फुट प्लेट, स्पिंडल जैक, बेसिक फ्रेम, बे्रसिंग, कपलर, स्प्रिंग जैक पिन,लार्ज पाइप, वी हेड, टाई राॅड, चकनट, विंग नट, ज्वाइंट प्लेट के साथ समस्त आधारभूत जानकारियाॅ हासिल कीं। इसी के साथ दस दिवसीय टेªनिंग विद्यार्थियों ने रीवा, कटनी, जबलपुर, लखनादौन रोड प्रोजेक्ट के तहत बन रही सडक की भी विद्यार्थियों ने डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग कम्पोनेन्ट्स, स्लैब कास्टिंग, फाउण्डेशन एण्ड फुटिंग, ब्रेसिंग एलीमेंट इत्यादि कार्य शिवानी गर्ग और विशुतोष वाजपेयी के मार्गदर्शन में समझा। ली। 06 जून से 05 जुलाई तक चली 30 दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान बीटेक विविल सातवें सेमेस्टर के अंशुल गौतम, शशिकांत शुक्ला और वीरेन्द्र कुमार वैश्य ने ब्रिज एण्ड हाइवे निर्माण की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझा। टावर्स एण्ड इट्स कम्पोनेंट्स के साथ लैब विजिट और टेस्टिंग भी विद्यार्थियों ने की। बीटेक विविल सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने ट्रेनिंग को सिलेबस के अनुकूल बताते हुए कहा कि इससे उन्हें ब्रिज डिजाइनिंग और राड कंस्ट्रक्सन की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई।