एकेएस वि.वि.की बी.टेक माइनिंग की छात्रा की टाटा कोल माइन्स में टेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1441
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की बी.टेक, माइनिंग इंजी की छात्रा नीतू अहिरवार टाटा स्टील की अंडरग्राउण्ड कोल माइन्स की विजिट माइनिंग की फैकल्टी दीप्ति शुक्ला के मार्गदर्शन में कर रही हैं। नीतू वि.वि.के अध्ययन पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिकल टेªनिंग प्राप्त कर रही हैं। यहाॅ वह माइनिंग की ओव्हरआॅल कार्यप्रणाली के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि माइनिंग के फील्ड मे महिलाओं की कम संख्या देखने को मिलती है वहीं दीप्ति ने इस मिथक को तोडने का काम भी किया है और अन्य छात्राओं के लिए भी मार्ग प्रशस्त किया है कि अगर आप में कुछ बडा करने का जज्बा हो तो असंभव कुछ भी नहीं बस लगन होनी चाहिए । एकेएस वि.वि. में अनुशासन और एकेडमिक एक्सीलेंस का अच्छा सम्मिश्रण है। बी.टेक.माइनिंग के समस्त सेमेस्टर के अध्ययन के दौरान नीतू का शानदार एकेडमिक रिकार्ड है। वि.वि. की छात्रा नीतू अहिरवार टाटा स्टील की अंडरग्राउण्ड कोल माइन्स की विजिट के बाद सेन्ट्रल इंन्स्टीट्यूट आॅफ माइनिंग फ्यूल एण्ड रिसर्च, भारत सरकार की खनन संस्था की विजिट करेंगी और माइनिंग की आधारभूत कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानेंगीं तत्पश्चात नीतू आईआईटी,आईएसएम में भी पे्रक्टिकल ट्रेनिंग प्राप्त करेगीं । वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति पारितोष के. बनिक,माइनिंग इंजी.डीन प्रो. जी.के. प्रधान के साथ समस्त फैकल्टीज ने नीतू को भविष्य की श्भकामनाऐं दीं हैं।