एकेएस वि.वि. के कोर्सेस रोजगारोन्मुखी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1408
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न रोजगारोन्मुखी कोर्सेस में सत्र 2018.2019 के लिए प्रवेश प्रारम्भ है। 100 एकड़ से अधिक परिक्षेत्र में फैले एकेएस वि.वि. कैम्पस में वि.वि. के एकेडमिक एक्सिलेंस की सर्वत्र सराहना की जा रही है। इसी कड़ी में अब तक के विद्यार्थियों की सफलता से प्रभावित वि.वि. के विभिन्न संकाय में संचालित कोर्सेस मे विद्यार्थियों की रुचि बढ़ रही है। वि.वि. के इंजीनियरिंग ब्रांच में पोलिटेक्निक इन मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, माइनिंग, फूड टेक, माइन एण्ड माइन सर्वेइंग और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बी.टेक में मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, माइनिंग, बायोटेक, फूड टेक्नोलाॅजी और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एम.टेक में माइनिंग, मैकेनिकल, सिविल, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, बायोटेक के साथ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग। एग्रीकल्चर संकाय में बी.एससी. आॅनर्स एग्रीकल्चर, बी.टेक एग्रीकल्चर इंजी., एम.एससी. एग्रीकल्चर, एमबीए-एबीएम (एग्री बिजनेस मैनेजमेेंट)। फूड टेक्नोलाॅजी में बी.टेक फूड टेक, डिप्लोमा इन फूड टेक। कम्प्यूटर संकाय में बीसीए आॅनर्स, बी.एससी. सीएस आॅनर्स, बी.एससी. आईटी आॅनर्स, बी.टेक सीएस, एमसीए, पीजीडीसीए, डीसीए, एम.टेक और नया कोर्स एम.एससी. सायबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेंसिक, काॅमर्स में बी.काॅम आॅनर्स सीएपी और सीएसपी, बी.काॅम कम्प्यूटर, बी.काॅम इकोनाॅमिक्स, बी.काॅम आॅनर्स विथ जीएसटी और एम.काॅम प्रमुख हैं। मैनेजमेंट संकाय में बी.बी.ए. आॅनर्स और विभिन्न स्ट्रीम में एमबीए शामिल हैं। वि.वि. का फार्मेसी कोर्स पीसीआई अप्रूव्ह्ड है जिसमें बी.फार्म और डी.फार्म प्रमुख हैं। बेसिक साइंस में बी.एससी. मैथ्स, बी.एससी. आॅनर्स कम्प्यूटर साइंस, एमएससी. फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स। पैरामेडिकल कोर्स में डीएमएलटी प्रपोज्ड है। लाइफ साइंस, इनवायर्नमेंट साइंस में एम.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी, बी.टेक, बी.एससी. आॅनर्स, एम.टेक और एमएससी.। फाइन आर्ट एण्ड डिजाइन के चार वर्षीय कोर्स में बैचलर आॅफ डिजाइन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग। ह्यूमेनिटीज में बी.ए., बी.ए. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, बी.ए. फैशन डिजाइनिंग, बी.ए. कम्प्यूटर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा के साथ एनसीटीई अप्रूव्ह्ड बी.एड, डी.एड. के कोर्सेस में वि.वि. में विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना द्वारा वि.वि. के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का विदेशों में एजुकेशनल टूर हर वर्ष होता है इनमें अमेरिका, इजरायल, हांग कांग, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैण्ड, इण्डोनेशिया प्रमुख हैं। अब तक 1 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने अल्प समय में ही इण्डस्ट्रियल इंटर्नशिप प्राप्त की है जबकि 2 हजार से ज्यादा विद्यार्थी इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। वि.वि. को इस अंचल में सर्वाधिक कैम्पस प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है। वि.वि. के विद्यार्थी गेट और जी.पैट की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर रहे है जो योग्य फैकल्टीज के मार्गदर्शन की बदौलत संभव हो पा रहा है। हाल में वि.वि. के माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों ने फील्ड एक्सपीरियंस के लिए थाईलैण्ड की एजुकेशनल विजिट की। इसके पूर्व आईआईटी खड़गपुर के ग्रेट स्टेप 2016 में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे। ब्रिज डिजाइनिंग में आईआईटी मुम्बई में प्रथम पुरस्कार, प्रवेगा 2017 बैगलुरू में द्वितीय पुरस्कार और आईआईटी खड़गपुर रोबोकप 2014 में द्वितीय पुरस्कार विद्यार्थी प्राप्त कर चुके हैं। इन समस्त उपलब्धियों की बदौलत एकेएस वि.वि. का नाम शैक्षणिक क्षेत्र में एक बड़े नाम के रूप में जाना जाता है। वि.वि. द्वारा छात्रों की रुचि के आधार पर विशेषज्ञों द्वारा काउंसिलिंग के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश प्रदान किया जा रहा है वि.वि. में स्काॅलरशिप के लिए योग्य विद्यार्थियों को चांसलर स्काॅलरशिप भी प्रदान की जाती है और एससी.एसटी.के छात्रों को राज्य शासन के द्वारा घोषित नीति के अंतर्गत स्काॅलरशिप प्रदान की जाती है अल्प वेतनभेगी व गरीब छात्रों को राष्ट्रीयकृत बैंकों से शिक्षा के लिए लोन दिलाने हेतु आवश्यक पहल की जाती है इसी तरह लडकियों की सुरक्षा के पहलू को ध्यान में रखते हुए उन्हे सर्वसुविधायुक्त और सुरक्षित हाॅस्टल भी प्रदान करने में मदद की जाती है।