एकेएस वि.वि. के एम.एससी. फिजिक्स की छात्राओं ने किया पेपर प्रजेंट एपीएस वि.वि. मे आयोजित हुआ स्वर्ण जयंती वर्ष में नेशनल सेमिनाॅर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1465
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एम.एससी. फिजिक्स विभाग की छात्राओं शिवानी सिंह परिहार एवं अनामिका मिश्रा ने अवघेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रिसेंट ट्रेंड्स इन स्पेस साइंस एण्ड नैनो मटेरियल’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध सम्मेलन में हिस्सा लिया। एकेएस वि.वि. की भौतिक शास्त्र विभाग की छात्राओं ने नैनो टेक्नोलाॅजी विषय पर रिसर्च पेपर प्रजेंट किया जो कि विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय एवं साकेत कुमार के मार्गदर्शन में तैयार किये गये थे। विद्यार्थियों ने कहा कि वे एकेएस वि.वि. की गतिविधियों एवं शिक्षण पद्धति से संतुष्ट हैं। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध सम्मेलन के समापन अवसर पर प्रो. हरिओम वत्स, वैज्ञानिक स्पेस एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन अहमदाबाद एवं विशिष्ट अतिथि मटेरियल साइंस के प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रो. नवीन चंद्र रहे। प्रो. नवीन चंद्र ने स्पेस साइंस तथा नैनो मटेरियल के संबंधों के महत्व पर प्रकाश डाला। शोध सम्मेलन के संयोजक एवं भौतिक शास्त्र विभाग के प्रो. ए.पी. मिश्र तथा सहसंयोजक प्रो. एस.एल. अग्रवाल ने विभिन्न दिशाओं से आए हुए वैज्ञानिकों, प्राध्यापकों तथा शाधार्थियों का स्वागत करते हुए इस शोध सम्मेलन की सफलता पर समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। शोध सम्मेलन के फीड बैक प्रो. आर.के. तिवारी एवं डाॅ. नीलेश राय ने प्रस्तुत किया। समापन सत्र के पूर्व शोध सम्मेलन के दूसरे दिन तकनीकी सत्रों में प्रो. हरिओम वत्स, प्रो. नवीन चंद्र, प्रो. फरीद खान (हरि सिंह गौर वि.वि.) के आमंत्रित व्याख्यान के साथ विभिन्न प्राध्यापकों एवं शाधार्थियों के ओरल एवं पोस्टर प्रजेंट हुए जिनमें डाॅ. नीलेश राय, डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद, कु. शिवानी सिंह परिहार, कु. अनामिका मिश्रा, साकेत कुमार, डाॅ. विजय मिश्रा आदि शामिल रहे इन्हें प्रतिभागी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।