एकेएस वि.वि. के एमएसडब्ल्यू विभाग के विद्यार्थियों की विजिट बीएसएससी भोपाल की विजिट के दौरान जानी फंड रेजिंग और प्रोजेक्ट मेकिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1409
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एमएसडब्ल्यू विभाग के छात्रों आकांक्षा राजपूत, सीमा सिंह, मोनिका कुशवाहा, शिप्रा बागरी, शुभम खरे, शिवानी चैहान, आधेन्द्र प्रताप मौर्य ने एमएसडब्ल्यू के विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट बनाने की सम्पूर्ण विधि की जानकारी विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्राप्त की। फंड रेजिंग किसी भी एनजीओ का महत्वपूर्ण एवं जरूरी कारक होता है ऐसा विशेषज्ञों ने बताया। विद्यार्थियों ने डाॅ. निनाद आनंद, इंस्टीट्यूट आॅफ गुजरात, डाॅ. मोहनलाल ज्ञानी, गुजरात के सोशल वर्कर और डाॅ. फादर जैकब, डाॅ. शीबा जोसेफ, डाॅ. जाॅन पी.जे., डाॅ. सिस्टर लिसी जेस के व्याख्यान सुने जो रोचक,ज्ञानवर्धक और विषय सम्मत रहे। परिचर्चा के दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का विषय विशेषज्ञों ने ज्ञानवर्धन के साथ जानकारी दी। स्टूडेंट्स ने भी अपनी जानकारी एक दूसरे तक प्रेषित की। व्याख्यान के बाद विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना विशिष्टजनों द्वारा की गई।