एकेएस वि.वि. के सिविल इंजीनियरिंग के दो फैकल्टीज ने बिट्स पिलानी,हैदराबाद में प्रजेंट किया रिसर्च पेपर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1389
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकऐस विश्वविद्यालय सतना के सिविल इंजी.विभाग के दो फैकल्टीज बी.डी. मेहरा और हर्ष सिंह ने विट्स पिलानी, हैदराबाद में रिसर्च पेपर प्रजेन्ट किया। राष्ट्रीय सिम्पोजियम 16 फरवरी 2018 को बिट्स पिलानी हैदराबाद कैम्पस में ‘एमर्जिंग इन्वायरमेंटल चैलेंजेज एण्ड एमर्जिंग एप्रोच’ विषय पर रहा। हर्ष सिंह ने ‘नैनो मैटेरियल कम्पैटिबिलिटी एण्ड इफेक्ट आॅन प्रापर्टीज आॅफ बेस बिटुमिन बाइंडर एण्ड पाॅलीमर माॅडीफाइड बिटुमिन’ विषय पर रिसर्च पेपर प्रजेंट किया इसमें उन्होने नैनो मैटेरियल की महत्ता और उसकी विशिष्टता पर चर्चा की नैनो मैटेरियल के लचीलेपन और पेनीट्रेशन वैल्यू पर अहम जानकारी उपस्थितजनों से शेयर कीं। फैकल्टी बी.डी. मेहरा ने रिसर्च पेपर ‘स्पेशल वैरियबिलिटी आॅफ वाटर क्वालिटी पैरामीटर इन सतना सिटी’ पर रोचक जानकारियाॅ दीं उन्होने शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों की मिटटी और पानी की विभिन्नता के साथ इंडस्ट्रियल क्षेत्र के प्रभाव पर भी चर्चा की। ईईसी-2018 मे प्रस्तुत दोनों फैकल्टजी के रिसर्च पेपर टेक्निकल कमेटी द्वारा काफी प्रशंसित रहे। वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान और विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग ने बिट्स पिलानी में किये गये पेपर प्रजेंटशन की सराहना की है और दोनो फैकल्टीज को भविष्य की शुभकामना दी। वि.वि. के फैकल्टीज के साथ वि.वि. के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के दो छात्रों अंकित सोनी और वेदांशी सिंह ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर रिसर्च पेपर्स का प्रस्तुतिकरण और संदर्भ समझा।छात्रों के साथ फैकल्टीज ने विट्स पिलानी की विजिट की।