एकेएस वि.वि. में समाजकार्य एवं बीए के छात्रों ने लिया लोगो बनाओ प्रतियोगिता में हिस्सा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1435
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान एकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग में समरिटन सोसायटी द्वारा प्रारंभ किये जाने वाले वर्चुअल ब्लड बैंक की जागरुकता हेतु विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में वर्चुअल ब्लड बैंक की वेबसाइट में उपयोग करने के लिये ‘लोगो का डिजाइन चित्रकला’ प्रतियोगिता के माध्यम से एकेएस वि.वि. में समाजकार्य के छात्रों एवं बीए कम्यूटर के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों द्वारा उक्त वेबसाइट की जागरुकता हेतु ‘बेस्ट लोगो’ प्रतियोगिता में सराहनीय प्रयास किया। कुछ छात्रों ने जीवंत दिखने वाले ‘लोगो’ बनाए। इस कार्यक्रम का आयोजन समरिटन सोसायटी द्वारा किया गया जिसमें सोसायटी की तरफ से कोआर्डिनेटर बोनी पाॅल, पीआरओ पंकज उरमलिया के साथ में फादर जस्टिन, प्रणव और दिव्या ने भी अपना सहयोग दिया। छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. जी.पी. रिछारिया और डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी के साथ साथ समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।ज्ञातव्य है कि बेस्ट लोगो बनाने वाले प्रतियोगी को समरिटन सोसायटी द्वारा जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। स्मरणीय है कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ब्लड डोनेशन हेतु आम नागरिकों को जागरुक करना एवं ब्लड डोनेशन करने हेतु समाज को प्रेरित किया जाना है।