एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने प्रदान किये चांसलर स्काॅलरशिप के विजेताओं को चेक-दीं छात्रों को शुभकामनाऐं कुुलाधिपति वी.पी.सोनी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता,कुलपति प्रो.बनिक रहे विशिष्ट अतिथि
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1457
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में 26 जनवरी को चांसलर स्कालरशिप के चेक वितरित किए गए। कुलाधिपति बी.पी.सोनी एवं कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने वि.वि. के विभिन्न संकाय के 333 छात्रों को 11 लाख 59 हजार पाॅच सौ के कुल चेक प्रदान किए गए। इस मौके पर चांसलर स्कालरशिप क्लब की भी घोषणा की गई। चांसलर स्कालरशिप क्लब मेम्बर्स की पात्रता,उनके विशेषाधिकार और उनके कर्तव्यों की जानकारी भी प्रदान की गई। गौरतलब है कि यह स्काॅलरशिप छात्रों के लिए आर्थिक मदद के साथ उनके विशेष कार्यो अनुशासन,अटेन्डेन्स और सर्वोच्च परिणामों पर प्रदान की जाती है।
चांसलर स्कालरशिप लोगो का हुआ अनावरण
इस मौके पर चमकदार और शानदार विजेता होने के प्रतीक एकेएस वि.वि. के चांसलर स्काॅलरशिप के लोगो का अनावरण भी किया गया और क्लब मेंम्बर्स अधिकारों और कर्तव्यों के साथ उनकी जिम्मेदारियों पर डाॅ कमलेश चोरे ने जानकारी प्रदान की।
स्काॅलरशिप चयन में इनका रहा खास योगदान
चांसलर स्कालरशिप के छात्रों के चयन में एकेएस वि.वि. के एकाउंट डिपार्टमेंट के फायनेन्स आॅफीसर आर.के.गुप्ता,एकाउंट आॅफीसर एस.एस मिश्रा,असि.सुप्रीटेन्डेन्ट रजनीश सोनी,महेन्द्र सोनी,लता सोनी ओर पूनम जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।
इन्होंने किया सम्बोधित
चांसलर स्कालरशिप वितरण के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी जी ने सबसे पहले संविधान के जन्मोत्सव के दिन पर अपनी प्रतिक्रिया दी तत्पश्चात् उन्होंने डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुस्तक का जिक्र करते हुए कहा कि देश में अनेक समस्याएं व्याप्त हैं जिनमें अशिक्षा, गरीबी, भुखमरी और अंधविश्वास प्रमुख हैं कुलाधिपति नेे कहा कि चांसलर स्कालरशिप का उद्देश्य किसी वर्ग विशेष को लक्ष्य करके उसे सम्मानित करना नहीं है बल्कि इससे सभी वर्ग के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को बराबर दर्जा देकर उन्हें सम्मानित करना है उन्होने विजेताओं को चेक प्रदान करते हुए शुभकामनाऐं दीं तो अन्य छात्रों को प्रेात्साहित करते हुए उन्हे विजेता बनने की प्रेरणा भी दी।स्काॅलरशिप कार्यक्रम को कुलपति प्रो. बनिक ने भी संबोधित करते हुए छात्रों को चेक प्रदान किए।
इतने छात्र हुए लाभान्वित
चांसलर स्कालरशिप वितरण के दौरान एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के तकरीबन 333 छात्रों को लाभान्वित हुए जिन्हें तकरीबन 11 लाख 59 हजार पाॅच सौ रुपये की राशि स्कालरशिप के रूप में प्रदान की गई। सर्वाधिक स्कालरशिप बी.टेक माइनिंग के छात्र मयंक को 21 हजार 500 रुपये एवं द्वितीय बी.टेक. एग्रीकल्चर की छात्रा नीलम दुबे को 12,900 और तृतीय विजेता अमर प्रताप को 12,900 रु. स्कालरशिप वि.वि. के कुलाधिपति एवं कुलपति के द्वारा प्रदान की गई।
ये रहे मंच पर शोभयमान
चांसलर स्कालरशिप चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान सभागार के मंच पर वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डीन एग्रीकल्चर डाॅ. आर.एस. पाठक, प्राचार्य गौरीशंकर पाण्डेय,डाॅ.जी.के.प्रधान, डाॅ.शेखर मिश्रा के साथ वि.वि. के विशिष्टजन उपस्थित रहे। खचाखच भरे सभागार में चांसलर स्कालरशिप चेक वितरण के दौरान समस्त विभागों के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज के साथ राजीव गांधी काॅलेज, राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज के फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
पुलकित रहे चांसलर स्काॅलरशिप के विजेताओं के विजेता
एकेएस वि.वि. के से जब स्कालर्स के नाम पुकारे जाते और मंच की तरफ विजेता छात्र रुख करते तो उनके चेहरे पर कुछ खास होने का एहसास झलक रहा था। हजारों छात्रों के समक्ष जब विजेताओं के नाम पुकारे जाते और उनके चेक प्रदान किए गए तो तालियों ने उनके उत्साह को दोगुना-चैगुना कर दिया।यह पल प्रेरणा और उत्साह से खास बने।