एकेएस वि.वि. की नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति स्वच्छ सतना के कार्यक्रम में सतना सांसद एवं महापौर रहे उपस्थित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1357
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस और इंफार्मेशन टेक्नोलाॅजी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छ सतना कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक की ख्¬ाास प्रस्तुति दी। कम्प्यूटर साइंस के फैकल्टी बालेन्द्र गर्ग,डाॅ.दीपक मिश्रा ओर अखिलेश ए.बाउ द्वारा निर्देशित इस नुक्कड़ नाटक में स्वच्छ सतना पर बेवाक राय कलाकारों की प्रस्तुति के माध्यम से रखी गई। नाटक की प्रस्तुति की बुनावट इस कदर थी कि पूरे मंचन के दौरान तालियों से उपस्थितजन हौसला अफजाई करते रहे। इस मौके पर सतना सांसद गणेश सिंह, विधायक शंकर लाल तिवारी, महापौर ममता पाण्डेय, स्पीकर अनिल जायसवाल, कमिश्नर प्रतिभा पाल के साथ शहर के गणमान्य और विशिष्ट जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। एक शाम स्वच्छ सतना के नाम से आयोजित कार्यक्रम में व्यंकट क्रमांक 2 स्कूल में हजारों लोगों की उपस्थिति रही।मंच से यह घोषित किया गया कि पूरे म.प्र. में सतना ने स्वच्छता में प्रथम स्थान हासिल किया। एकेएस वि.वि. के नुक्कड़ नाटक के कलाकारों में आकाश, अंकित, चंदन, अंकिता, कृतिका, गौरव, आकांक्षा, प्राची, योगिता, बालकृष्ण, हिमांशु, कंचन, आयुष्मान, अजरा व शालिम ने शानदार अदाकारी का मुजाहिरा किया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित इस वृहद कार्यक्रम में एकेएस के नुक्कड़ नाटक को खूब सराहना मिली और प्रस्तुति को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।