साइंटिफिक फेस्ट, 2017 में 40 विद्यार्थियों ने की सहभागिता ‘सिंगुलैरिटी 17’ टेक्निकल फेस्ट‘ में रहा वि.वि. के छात्रों का सराहनीय प्रदर्सन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1413
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के 40 विद्यार्थियों ने इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एजुकेसन एण्ड रिसर्च भोपाल द्वारा दिनांक 13 से 15 अक्टूबर 2017 तक ‘सिंगुलैरिटी 17’ टेक्निकल फेस्ट में भाग लेकर दो प्रतियोगिताओं मे वि.वि.का नाम रोसन किया। प्रतियोगता का आयोजन आईआईएसईआर,भेापाल द्वारा किया गया। फेस्ट-2017 मे एकेएस वि.वि. के बी.एससी. एवं बी.टेक के 40 विद्यार्थी शामिल हुए। भारत सरकार के ऐसे सीर्ष संस्थान जो विज्ञान तकनीकी सिक्षा प्रदान करने के साथ सोध के सर्वश्रेष्ठ केन्द्र माने जाते हैं इसमें साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी से संबंधित 15 प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करते हुए डोमिनो इफेक्ट मे एकेएस वि.वि.के छात्रों ने तीसरा स्थान प्राप्त कियावह भी भारतवर्ष के सर्वश्रेष्ट संस्थानों के बीच जबकिश्षार्क टैंक में 8 टीमों के बीच तीसरा स्थान मिला। पजल मास्टर, सार्क टैंक, कोल्ड प्ले, रेनेसेंस, ट्रेकर हंट इत्यादि मे अच्छा दम छात्रों ने दिखाते हुए दमदार प्रदर्सन से सबको प्रभावित किया। ‘सिंगुलैरिटी 17’ में 3 प्राध्यापकों को विद्यार्थियों के डाॅ. नीलेस राय विभागाध्यक्ष भौतिकी, साकेत कुमार एवं वीरेन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्सन में भेजा गया।