एकेएस वि.वि.में स्पंदन 2017 का पुरस्कार वितरण संपन्न-खिले विजेताओं के चेहरे वि.वि.के कुलपति प्रो. बनिक और डायरेक्टर अवनीश सोनी ने प्रदान किया सर्टिफिकेट स्पंदन-2018 का मिजाज जुदा और अलहदा-होगा शानदार और अविस्मरणीय आयोजन वि.वि. के छात्रों में उत्साह चरम पर-हर कोई छू लेना चाहता है आसमान अपनी कला से
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1411
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार सी-11 में 3 अप्रैल 2018 को स्पंदन-2017 सत्र के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया। सर्टिफिकेट और पुरस्कार वितरण की कड़ी में स्पंदन-2017, सांसद ट्राफी प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम, एन्टी रैगिंग फिल्म निर्माण प्रतियोगिता, राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता दिवस 2017, राष्ट्रीय युवा दिवस 2017 के विजेता प्रतिभागियों को वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक और डायरेक्टर अवनीश सोनी द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए वि.वि. के सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स, फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। गौरतलब है कि स्पंदन-2018 की तैयारियाॅ भी चरम पर हैं। घडी की सुइयाॅ जैसे जैसे स्पंदन के नजदीक आ रही हैं वैसे ही प्रतिभागी भी तैयारियों को मुकम्मल स्वरुप देने मे दिन रात एक किए हुए हैं। कही है आवाज की कशिश,कहीं है परवाज की गूॅज,कहीं बज रहे है ढोल-नगाडे जो कहीं हो रहा है पतवार की तरह कार्यक्रम की नैया खेने वाले एंकर्स का रियाज,कोई गाना चाहता है,कोईबजाना चाहता है और कोई झूम-झूम कर चाहता है नाचना क्योंकि बनना है हमे खास और देनी है अपने हुनर को आवाज तेज गति से चल रही स्पंदन-2018 की तैयारियाॅ अविरल जल की तरह प्रवाहमान हैं। अप्रैल में ही स्पंदन-2018 का आयोजन तय है, जिसमें वि.वि. के समस्त संकायों के छात्र-छात्रायें अपने हुनर, कौशल, कला, नृत्य, गीत, संगीत के माध्यम से इसे इंद्रधनुष के सात रंगों की तरह सजाएंगे और बनाएंगे इसे यादगार के साथ-साथ शानदार कार्यक्रमों का गुलदस्ता जिसमें हर रंग होंगे जुदा, लेकिन कहेंगे स्पंनदन-2018 की कहानी अलहदा और अविस्मरणीय, जो होगा एकेएस वि.वि. की गरिमामयी परम्परा के अनुकूल।अनदेखा,अनजाना,अनछुआ,अलौकिक,अद्भुत,नयनाभिराम ओर बन जाएगा स्पंदन-2018 श्रंखला मेंसमय की शिला पर अंकित हो जाएगा हमेशा याद आने के लिए,मुलाकात होगी स्पंदन-2018 से अप्रैल के महीने में आशाओं,आकांक्षाओं से भरा होगा स्पंदन-2018,जिसे हर कोई कहेगा हम तुम्हें यूॅ भूला न पाऐंगें....हर कोई कह रहा है कम एण्ड बी द पार्ट आॅफ एवरगे्रट एण्ड मोस्ट अवेटिंग-स्पंदन 2018....।