एकेएस वि.वि. मे एग्रीफेस्ट 2017 का भव्य आयोजन विवि के कुलाधिपति बी.पी.सोनी ने फीता काटकर किया एग्रीफेस्ट 2017 का शुभारंभ फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी विभाग द्वारा है आयोजित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1244
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एग्रीकल्चर विभाग द्वारा एग्रीफेस्ट 2017 का भव्य समारोहपूर्वक आयोजन छात्रों के विशाल समूह के साथ किया गया ।आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को एग्रीकल्चर की विभिन्न नई तकनीकों एवं बदल रही परिस्थितियों मे उन्नत तकनीकों का ज्ञान कराना रहा। जिसका शुभारंभ वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी रिबन काटकर किया। एग्रीफेस्ट 2017 के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन वि.वि. के डी ब्लाक में किया गया।
इस संकाय के छात्र रहे उपस्थित
एग्रीफेस्ट 2017 कार्यक्रम में बी.टेक एग्रीकल्चर, फूड टेक्नाॅलाॅजी, बी.एससी. एग्रीकल्चर, एम.एससी. एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। तकरीबन 700 विद्यार्थियांे ने कार्यक्रम के दौरान उन्नत खेती एवं पारम्परिक खेती के अंतर को समझा एवं विषय विशेषज्ञों से जानकारी भी प्राप्त की।
ये कार्यक्रम रहे खास
एग्रीफेस्ट 2017 कार्यक्रम के दौरान डी ब्लाक के लाॅन में पोस्टर प्रजेंटेशन, माॅडल प्रजेंटेशन, रंगोली और क्लास डेकोरेशन विशेष रहे। इन सभी की थीम स्वच्छ सतना ग्रीन सतना रही जिसमें छात्रों ने एग्रीकल्चर के विभिन्न आयामों को बहुरंगी छटा से बिखेरा और जजेस का ध्यान सभी विधाओं की तरफ गया। उन्होंने मुक्त कंठ से सभी प्रतिभागियों की तारीफ की। एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन,ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित सोनी के साथ परीक्षा नियंत्रक शेखर मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव एवं फैकल्टीज ने पोस्टर, माॅडल, रंगोली और क्लास डेकोरेशन में प्रतिभागियों के हुनर को परखा। कार्यक्रम के अंत में सभी विधाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किये गये। इसके पूर्व कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया गया।
हुआ फ्रेशर्स पार्टी का रंगारंग आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में कारवाॅ सेन्ट्रल हाॅल ए ब्लाक के सभागार में घडी की सुइयों के तीन बजाने से सायंकालीन बेला तक जा पहुॅचा जहोॅ सजे मंच पर भव्य, शानदार, गर्मजोश, एवं धूमधड़ाके भरी फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ। सभागार में पधार रहे अतिथियों का स्वागत माथे पर टीका लगाने के बाद फूलों की वर्षा करके की गई जिससे अभिभूत सभी अतिथियो ने शुभाषीष दिए।मंच की अनुमति के बाद रंगारंग कार्यक्रमों की लम्बी फेहरिस्त से कई नगमे, कई लम्हे, कई सपने और कई अरमानों की बानगी पेश की गई। कोई कॅरियर को लेकर प्रस्तुति लेकर आया तो कोई जीवन की विषमता को लेकर। खुशगवार लम्हों के बीच पीपीटी प्रजेंटेशन में एग्रीकल्चर संकाय के छात्र-छात्राओं की यादों का सिलसिला शुरू हुआ जो शुरुआत से लेकर अब तक की बानगी बयां कर रहा था। छात्र छात्राओं ने अन्य प्रस्तुतियों से भी समां बांधा, विभिन्न प्रस्तुतियों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन होता रहा और गीत, संगीत, नाटक, कैटवाक, पोयट्री से फ्रेशर्स पार्टी में चार चांद लगे।
इन फैकल्टीज का रहा विशेष योगदान
एग्रीफेस्ट 2017 कार्यक्रम के सम्पूर्ण रूप में डाॅ. आर.एस. पाठक, डीन एग्रीकल्चर, डाॅ. एस.एस. तोमर, डायरेक्टर, डाॅ. नीरज वर्मा, विभागाध्यक्ष, डाॅ. नंदराम, डाॅ. त्रिभुवन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, डाॅ. डूमर सिंह, इंजी. अजीत सराठे, इंजी. राजेश मिश्रा, संजीव सिंह, शीलेन्द्र उपाध्याय एवं शिम्पी जैन, कोआर्डिनेटर, डाॅ. रमा शर्मा, अभिषेक सिंह, रवीश द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।